BILASPUR NEWS. तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसढ़ महतारी की प्रतिमा अनावरण को लेकर विधायक धर्मजीत सिंह का स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बवाल कर दिया। स्वसहायता समूह की महिलाओं इस कार्यक्रम में बुलाया नहीं गया। इस बात पर उन्होंने नाराजगी जताई और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान ही चक्काजाम कर दिया। घंटों चक्काजाम के बाद जब गांव की बच्ची से ही प्रतिमा का अनवारण कराया तो मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ेंःमोबाइल के चक्कर में एक और बच्ची ने उठाया खतरनाक कदम, कर लिया खुद का अंत
बता दें, तखतपुर विधानसभा के ग्राम गनियार के बस स्टैंड के पास पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। वहां पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। इसके अनावरण का कार्यक्रम था कार्यक्रम रविवार को रखा गया था। इसके मुख्य अतिथि उस क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह को अनवारण के लिए बुलाया गया था।
ये भी पढ़ेंःठगों ने LIC अधिकारी को बनाया अपना निशाना, KYC के नाम पर ठगे 26 लाख रुपये, जानें मामला
लेकिन जब वहां की स्वसहायता समूह की महिलाओं को कार्यक्रम का न्यौता नहीं दिया गया तो उन्होंने बवाल कर दिया। वहां के सरपंच को भी खूब खरी खोटी सुनाई। मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि विधायक धर्मजीत सिंह को बिना अनावरण किए ही वापस लौटना पड़ा। विधायक के जाने के बाद भी कुछ घंटों तक महिलाओं ने चक्काजाम किया। महिलाओं का कहना था कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा का अनावरण अवसर पर महिलाओं का सम्मान करना था लेकिन उनको कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया है।
सरपंच के इस हरकत के कारण ही महिलाएं नाराज हो गई। आक्रोशित होकर सड़क पर आ गई थी। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुलिस बल बुलाना पड़ गया है। मौके पर एएसपी अर्चना झा, एसडीओपी नुपुर उपाध्याय ने उन्हें समझाइस दिया। इसके बाद भी मामला काफी देर तक चला। फिर देर शाम जब एक छोटी सी बच्ची से प्रतिमा का अनावरण कराया गया तब जाकर मामला शांत हुआ।