RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है। इससे पहले की आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक रायपुर के एक निजी होटल में हुई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने बताया कि राज्य सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे हैं। हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर और धान खरीदी जैसे कई मुद्दों पर सरकार के पास जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री भी कांग्रेस विधायकों को बारीकी से जानकारी देंगे। इसलिए हमने अपने पूर्व मंत्रियों को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कक्ष में आमंत्रित भी किया है।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह बोले- इस तारीख से पहले नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़, नक्सली विकास से जुड़ें
वहीं अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए हैं। पूरी तैयारी के साथ कांग्रेस विधानसभा में पहुँचेगी और एक एक मिनट का उपयोग करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा ने विधायक दल की बैठक की थी और सदन की रणनीति तैयार की थी। अब कांग्रेस ने भी रणनीति बनायी है। आपको बता दें कि 16 से 20 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाना है।
ये भी पढ़ें: 5000 रुपये बचाकर आप भी बन सकते हैं लखपति, यहां करना होगा इन्वेस्टमेंट
ये भी पढ़ें: युवक ने खुद ही काट ली अपनी चार उंगलियां, वजह जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
नए सीएम आवास में विधायक दल की बैठक
बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक शुक्रवार रात नए मुख्यमंत्री निवास में हुई। बैठक में बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में शीतकालीन सत्र में विपक्ष के सवालों को देने को लेकर रणनीति बनी। इसके साथ ही मंत्रियों को बताया गया कि उन्हें अपने विभाग के कामों की जानकारी कैसे देनी है। बैठक से पहले सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर केक काटकर जश्न मनाया गया।