DAMASCUS NEWS. एक् बार फिर इजरायल ने विद्रोहियों पर हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल ने सीरिया पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया है। बशर अल असद के देश से भागने के बाद इजरायली वायुसेना ने पूरे सीरिया में भीषण बमबारी की है। लगभग 250 एयर स्ट्राइक में सीरियाई सैन्य अड्डों को तबाह कर दिया गया है। इजरायल की पैदल सेना भी सीरिया में घुस चुकी है। इजरायली सैनिक सीरिया की राजधानी दमिश्क से लगभग 25 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। सूत्रा के मुताबिक इजरायली सैनिक कताना तक पहुंच चुके हैं। यह इलाका गोलान हाइट्स के सीरियाई क्षेत्र से करीब 10 किमी दूर है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायल ने सीरिया पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया है। इजरायल ने एयर स्ट्राइक में सीरियाई सेना के तीन एयरबेस और अन्य सामरिक अड्डों को तबाह कर दिया है। एक इजरायली सुरक्षा सूत्र ने इजरायली आर्मी रेडियो को बताया कि इजरायल की सेना ने सीरिया में 250 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। इसमें कहा गया है कि यह देश की वायुसेना के इतिहास में सबसे बड़े हमलों में से एक है।
ये भी पढ़ें: नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, रायपुर में ट्रैफिक प्रहरी एप, इससे फोटो-वीडियो कोई भी कर सकेगा शिकायत, नाम गोपनीय रहेगा
इजरायल सीरिया की राजधानी दमिश्क पर लगातार हवाई हमला करने में जुटा है। हमले के बाद दमिश्क में कई स्थानों पर आग भी लगी। सीरियाई नागरिक सुरक्षा ने कहा कि इजरायल ने हमले में वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों को निशाना बनाया है। इस बीच सोशल मीडिया पर दमिश्क में जहरीली गैस की अफवाह फैल गई। हालांकि नागरिक सुरक्षा ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें: भिलाई में फिल्म पुष्पा 2 के पैसे की लूट, टॉकीज में गार्ड को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि दशकों पुराना समझौता टूट गया है। सीरियाई सैनिक पीछे हट चुके हैं। इस वजह से इजरायल का नियंत्रण आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी शत्रुतापूर्ण ताकत को हमारी सीमा पर घुसने नहीं देंगे।