RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती से पहले नहीं व्यवस्था बनाई गई है। दरअसल, भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से सूचना जारी की गई है। इसके साथ ही नई व्यवस्था बना दी गई है, जिसके अनुसार अब उम्मीदवारों को यह बताना होगा कि जो रिसर्च पेपर व किताबें उन्होंने लिखी है, वह मौलिक है। इसके लिए उन्हें वचन पत्र देना होगा। छह पेज का एकेडमिक परफार्मेंस इंडिकेटर (API) फॉर्मेट भी जारी किया गया है।
बताया गया कि इस बार भी आधी अधूरी तैयारी के साथ यह प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इससे पहले दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 2 दिसंबर को शुरू हुई थी। मार्किंग का फार्मूला तय नहीं होने से विवाद की स्थिति बनी थी। इस वजह से 3 दिसंबर को यह प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। गौरतलब है कि राज्य बनने के बाद पहली बार सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती हो रही है। 30 विषयों के कुल 595 पद हैं। बता दें कि कि प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबद्ध 285 सरकारी कॉलेज हैं। यहां प्रोफेसर के कुल 682 पद हैं। सभी खाली हैं।
ये भी पढ़ें: LUCC कम्पनी बनाकर ठगी करने वाला ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, हजारों करोड़ की ठगी की ED कर रही है जांच
इस प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है। अभी 13 विषयों जैसे, अंग्रेजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, लोक प्रशासन, प्राचीन भारतीय इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, सैन्य विज्ञान, ज्योतिष, दर्शन शास्त्र, मानव शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, विधि और गृह विज्ञान के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इन विषयों में कुल 86 पद हैं। इसके लिए 255 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनके दस्तावेजों की जांच 10 से 17 दिसंबर तक होगी।
ये भी पढ़ें: भिलाई में ठगी का एक अनोखा मामला, पत्नी ने अपने ही पति से की 80 लाख की ठगी, भाई के साथ हुई फरार
बताया गया कि राजनीति विज्ञान का एलाइड सब्जेक्ट लोक प्रशासन को माना जाता है। इसी तरह अन्य के लिए संबद्ध विषय कौन-कौन से हैं। यह तय करने कमेटी बनेगी। इसमें विवि के कुलपति रहेंगे। यह तय होने के बाद 17 विषयांे में प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन शुरू होगा। जिन विषयों के लिए डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की तारीख अभी तय नहीं है उनमें राजनीति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, जियोलॉजी, वाणिज्य, मनोविज्ञान, वेद और सूचना प्रौद्योगिकी विषय समेत अन्य शामिल है।