ADELAIDE NEWS. ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया को मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के बाद से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की गणित भी बदल गई है।
श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीत कर सीरीज में शानदार वापसी की है। टीम इंडिया को पिंक बॉल से खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिंक बॉल से खेलना भारत के लिए हमेशा से चुनौती भरा रहा है। बता दें, टीम इंडिया ने पिछले ढाई साल से इस गेंद से कोई भी मैच नहीं खेला था। भारत की कमजोर बल्लेबाजी लाइन-अप के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बहुत घातक साबित हुए। कंगारुओं की जीत के बाद से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समीकरण भी बदल गए है।
ये भी पढ़ें: शेयर ब्रोकर गौरव केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार, ब्लैक मनी को शेयर मार्केट में लगाता था, ED ने ऐसे पकड़ा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में हार के बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की उमीदे काम हो रही है। हार के बाद भारत का अंक प्रतिशत (PCT) नीचे आ गया है। जो अब 57.29 रह गया है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 60.71 हो गया है और वो पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट के चक्कर में कर्ज में डूबा, टेंशन में पत्नी-बेटियों पर किया हमला…जानिए पूरा मामला


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में भारत के पास तीन मैच बचे हैं लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे आने वाले तीनों मैच जीतने होंगे। भारत अगर बचे हुए तीनों मैच जीत जाती है, तो पीसीटी 64.03 पर पहुंच जाएगा। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम भी पीछे लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी खेलने की लिए पांच मैच बचे है। जिसमे तीन भारत के साथ और दो श्रीलंका के साथ होने है। अगर ऑस्ट्रेलिया इनमे से तीन मैच भी जीत जाता है, तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा।