RAIPUR NEWS. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। वे 15 दिसंबर को बस्तर जाएंगे। इस दौरे के दौरान अमित शाह नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर हिड़मा के इलाके में रहेंगे। शाह के बस्तर दौरे की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनसे मीडिया ने पूछा गया कि क्या अमित शाह हिड़मा के पूवर्ती गांव जाएंगे? तो उन्होंने कहा कि, वे उससे भी आगे जाएंगे।साथ ही नक्सलियों को मारने वाले जवानों के साथ डिनर पार्टी कर शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
दरअसल, हिड़मा के गांव से भी आगे सुरक्षाबलों ने कैंप स्थापित कर दिया है। बताया जाता है कि पूरा इलाका नक्सली लीडर हिड़मा का ही गढ़ है। ऐसे में यदि अमित शाह वहां जाते हैं, तो देश के पहले गृहमंत्री होंगे जो नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने माने जाने वाले इलाके में पहुंचेंगे। पूवर्ती गांव से करीब 3 से 4 किमी पहले टेकलगुड़म गांव है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में पुलिस ने यहां भी कैंप स्थापित किया है।
ये भी पढ़ें: शेयर ब्रोकर गौरव केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार, ब्लैक मनी को शेयर मार्केट में लगाता था, ED ने ऐसे पकड़ा
सीआरपीएफ कैंप खुलने के दिन ही नक्सली कमांडर देवा बारसे ने साथियों के साथ यहां हमला किया था। इस हमले में 3 जवान शहीद हुए और 2 नक्सली मारे गए थे। इसी इलाके में साल 2021 में हिड़मा की लीडरशिप में नक्सलियों ने फोर्स को एंबुश में फंसाया था, जिसमें 23 जवानों की शहादत हुई थी। अब दोबारा पुलिस फोर्स इस गांव में पूरी तैयारी के साथ पहुंची और नक्सलियों के इस ठिकाने को अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट के चक्कर में कर्ज में डूबा, टेंशन में पत्नी-बेटियों पर किया हमला…जानिए पूरा मामला
इस जिले में बसा है पूवर्ती गांव, जहां हिड़मा का राज
सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर जगरगुंडा क्षेत्र में पूवर्ती गांव है, जो कि सुकमा जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर है। यह नक्सली कमांडर हिड़मा और बटालियन एक के चीफ देवा बारसे दोनों का गृहगांव है। इस गांव में पिछले कई सालों से नक्सलियों का कब्जा था। उनकी इजाजत के बिना यहां प्रवेश पर प्रतिबंध था।