NEW DELHI NEWS. पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉर्मैट (PDF) को अब आसानी से एडिट कर सकेंगे। इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। दरअसल, पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन शेयर और रिसीव किया जा सकता है। अगर आप अक्सर ऑनलाइन पीडीएफ शेयर करते हैं, तो आपको कई बार पीडीएफ को एडिट करने की जरूरत पड़ती होगी। इसे एडिट करने में पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिन्हें फॉलो करेंगे तो आप फ्री में पीडीएफ फाइल को एडिट कर पाएंगे। पीडीएफ को ऑनलाइन एडिट करने के लिए आपको कुछ वेबसाइट की मदद लेनी होगी, जहां आप पीडीएफ एडिट कर सकेंगे।
पहली वेबसाइट DocFly- यहां हर महीने यूजर्स को तीन पीडीएफ फाइल एडिट करने की सुविधा मिलती है। इसमें आप मर्जी के हिसाब से कस्टम टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। एडिट करने के लिए यहां सिर्फ पीडीएफ को अपलोड करना होता है। यह वेबसाइट ऐसे लोगों के लिए बहुत काम की है, जिन्हें महीने में एक-दो बार ही ऐसी जरूरत पड़ती है।
ये भी पढ़ें: ललितपुर के ठगों के चक्कर में बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े भी फंसे, ED ने दर्ज किया केस
दूसरी वेबसाइट Sejda- यह वेबसाइट भी फ्री है। यहां पीडीएफ के कंटेंट को एडिट किया जा सकता है, साथ ही नए सिरे पीडीएफ फाइल क्रिएट भी की जा सकती है। आप इसके जरिये पीडीएफ पर सिग्नेचर वगैरह भी कर सकते हैं।
तीसरी वेबसाइट Formswift- यह सुविधा भी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। यहां बिना किसी झंझट के पीडीएफ डॉक्युमेंट को चुटकियों में एडिट किया जा सकता है। अपनी मर्जी के हिसाब से बैकग्राउंड और टेक्स्ट बदला सकता है।
ये भी पढ़ें: नशे में स्कूल पहुंच हेडमास्टर, शिक्षिका का धमकाया, शिकायत के बाद सस्पेंड…जानिए पूरा मामला
इससे भी कर सकते हैं पीडीएफ एडिट
आखिर में PDFescape भी एक वेबसाइट है, जो पीडीएफ को फ्री में एडिट करने की सुविधा देती है। यहां नए सिरे से नया पीडीएफ डॉक्युमेंट भी बनाया जा सकता है। साथ ही यूजर करेक्शन भी कर सकते हैं। एडिट करने के लिए यहां डॉक्युमेंट को अपलोड करना होता है और आपके सामने एडिटिंग ऑप्शन खुलकर आ जाता है। पीडीएफ एडिट करते वक्त आपको ध्यान रखना है कि डॉक्युमेंट का साइज बड़ा न हो। आप यहां 50एमबी से ज्यादा का डॉक्युमेंट अपलोड नहीं कर पाएंगे। यूजर्स मोबाइल के जरिये भी पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं।