WHATSAPP SETTING NEWS. व्हाट्सएप के विषय में शायद ही कोई हो जो न जानता हो। व्हाट्सएप एक मैसेजिंग एप के तौर पर शुरू हुआ था लेकिन अब लगभग हर तरह के फीचर देखने को मिल रहे हैं। व्हाट्सएप यूजर्स अक्सर ही पुराने मैसेज को ढूंढने में काफी परेशान होते है उन्हें काफी स्क्रॉल करना होता है। जो एक टाइम टेकिंग प्रोसेस है। ऐसे में कुछ खास तरह के सेटिंग्स से यह भी आसान हो जाएगा। इससे डेट डालते ही उस दिन की चैट सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ेंःअब Google को टक्कर देगा ये एप, ब्राउजर लॉन्च करने की तैयारी में OpenAI
बता दें, व्हाट्सएप में कई सारे सेटिंग्स की जानकारी यूजर्स को नहीं है। यूजर्स को नए फीचर के बारे में तो पता होता है लेकिन कई सीक्रेट फीचर को जान नहीं पाते है। सबसे ज्यादा समस्या यूजर्स को उस समय होती है जब वे जरूरी चैट्स को पढ़ना चाहते है। इस प्रोसेस में काफी समय लग जाता है। लेकिन इस समय से बचा जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सएप की एक खास सेटिंग को शुरू करना होगा। जो चुटकियों में पुराने चैट्स को सामने ले आएगी।
कई ट्रिक्स करते हैं काम आसान
व्हाट्सएप ही नहीं बल्कि और भी कई अन्य एप्स में यूजर को सेटिंग की पूरी जानकारी नहीं होने से कई सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन कई आसान ट्रिक्स से यूजर्स को सहोलियत होती है और आसानी से अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकता है। इसलिए इन ईजी ट्रिक्स को अपनाना चाहिए।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp लेकर आया है गजब का फीचर, Voice मैसेज को कोई नहीं सुन पाएगा
इस तरह से करें सेटिंग
सबसे पहले स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप को ओपन करना होगा। इसके बाद उस चैट पर जाना होगा जिसका मैसेज यूजर को ढूंढना है। यहां स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। यहां पर यूजर को सर्च ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करना होगा। इसके बाद यूजर को कैलेंडर का आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक करना होगा। फिर उस डेट को सलेक्ट करना होगा। जिस दिन का मैसेज यूजर ढूंढना चाहते हैं। इसके बाद यूजर को उस दिन के सभी मैसेज मिल जाएंगे।