तीरंदाज, मुंगेली। जिले में एक अनोखा हादसा सामने आया है। यहां घूम घूम कर नड्डा व पापड़ का व्यापार करने वाला शक्स खौलते तेल में गिरकर झुलस गया। परिजन छत पर पहुंचे तो वह झुलसी हालत में मिला। गर्म तेल में बुरी तरह झुलसने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उस सक्स की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन व पुलिस इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर युवक खौलते तेल में गिरा कैसे?
हादसे का यह अनोखा मामला मुंगेली जिले के बरेला गांव का है। पुलिस ने बताया कि यहां संतोष गुप्ता नाम का शख्स से गांव में घूम-घूम कर नड्डा व पापड़ बेचने का व्यापार करता था। वह बाजार से कच्चा माल लाकर नड्डा व पापड़ घर पर ही तैयार कर रोज अलग-अलग गांव में बेचने निकल पड़ता था। गुरुवार को संतोष गुप्ता रोज की तरह घर के छत पर नड्डा व पापड़ तलने चला गया। इसके बाद वह काफी देर तक नीचे नहीं पहुंचा।
संतोष गुप्ता के नीचे नहीं आने पर परिवार के अन्य लोग छत पर उसे देखने गए। छत का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। दरअसल संतोष गुप्ता खौलते तेल में गिरने से बुरी तरह झुलस चुका था। परिजनों ने बिना देर किए तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संतोष गुप्ता के परिजनों व पुलिस को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह खौलते तेल में गिरा कैसे। पुलिस आशंका जता रही है कि नड्डा व पापड़ तलने के दौरान फिसलने से वह खौलते तेल की चपेट में आया होगा, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है परिजनों से भी पूछताछ की गई है।