SAKTI NEWS. सक्ती में आदिवासी वर्ग जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे आदिवासी समाज व गोंडवाना पार्टी में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। समाज के लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। तत्कालीन उप पंजीयक व जमीन माफिया पर मिलकर जमीन की रजिस्ट्री सामान्य वर्ग को कराने का आरोप है।
ये भी पढ़ेंःमतदाता सूची में नाम जुड़वाने का एक और मौका, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
आदिवासी वर्ग की जमीन को कलेक्टर ने रजिस्ट्री करने से रोक लगाए थे, बावजूद भी आदिवसी जमीन को सामान्य वर्ग के नाम पर तत्कालीन उप पंजीयक व जमीन माफिया जगदीश बंसल मिलकर जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। जिस पर कलेक्टर ने तत्कालीन उप पंजीयक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिसको लेकर आदिवासी समाज व गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी के द्वारा फर्जीवाड़े में शामिल जमीन माफिया जगदीश बंसल व तत्कालीन उप पंजीयक के खिलाफ कार्रवाई कर एफआईआर करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था। मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं।वही मांगे पूरी नहीं होने पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
दरअसल यह मामला सक्ती तहसील क्षेत्र में आने वाले गांव कंचनपुर का है, जहां एक आदिवासी व्यक्ति की भूमि को उप पंजीयक प्रतीक खेमुका के द्वारा अवैधानिक तरीके से सामान्य वर्ग जगदीश बंसल के नाम रजिस्ट्री करा दी गई है। जिससे नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने कार्रवाई करने पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। कार्रवाई नहीं होने से नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासीयों की भूमि को जो सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा धोखाधडी या फिर कम रेट में खरीदा जा रहा है, उस पर जिला प्रशासन कार्रवाई करने व दोषियों पर एफ.आई.आर नहीं कर रही है, जिससे हम लोगों को बैठना पड़ा है।