KONDAGAON NEWS. जिला मुख्यालय कोण्डागांव के शासकीय जीएनएम नर्सिंग गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। बीती रात एक शराबी युवक के प्रवेश की घटना ने छात्राओं को भयभीत कर दिया। इस घटना के बाद छात्राओं और प्रबंधन ने आज कलेक्टर कुणाल दुदावत से मुलाकात कर सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा हैं।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने पैरोल से नहीं लौटने वाले कैदियों की मांगी जानकारी, जानें पूरा मामला
वहीं इस मामले में कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट मनोज रावटे, आदिम जाति कल्याण विभाग की उप आयुक्त रेशमा खान, और महिला एवं बाल विकास अधिकारी एके बिसवाल समेत अन्य सदस्यों की जांच समिति गठित की है। जांच टीम ने 19 नवंबर को हॉस्टल का निरीक्षण किया, इस दौरान टीम ने मौके पर कई सुरक्षा खामियां पाईं।
इस दौरान छात्राओं ने मीडिया को बताया कि, सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। सुरक्षा गार्ड वृद्ध हैं और जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जबकि महिला सुरक्षा गार्ड की सख्त जरूरत है। घटना के दौरान वार्डन भी हॉस्टल में मौजूद नहीं थीं, और पुलिस की गश्त नियमित रूप से यहां नहीं होती।
इस पूरे मामले पर कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि, आज नर्सिंग की छात्राओं के माध्यम से सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं की शिकायत प्राप्त हुई है। जिस पर जांच दल गठित करते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच दल के प्रभारी एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने बताया कि, सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जाएगी और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने छात्राओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। यह घटना छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता को उजागर करती है।