MUMBAI NEWS. गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से पकड़ लिया गया है। अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नाम आने के बाद मुंबई पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। हाल ही में अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल के वहां होने की पुष्टि की थी। माना जा रहा है कि अमेरिका उसे भारत प्रत्यर्पित कर सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनमोल कनाडा में रहता है, लेकिन नियमित रूप से अमेरिका की यात्रा करता रहा है। पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे बाद में मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को भेजा। इससे पहले, अमेरिकी पुलिस ने उनके देश में अनमोल की मौजूदगी के बारे में सूचित किया था।
वहीं, एनआईए ने भी हाल ही में अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसका भाई लॉरेंस फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद हैं। हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एजेंसी ने 2022 में दर्ज 2 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। अनमोल का नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: बालोद में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए सैकड़ो ग्रामीण, पूरे गांव में फैली दहशत
अनमोल 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल था। उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गत 14 अप्रैल को गोलीबारी मामले में नाम आने के बाद मुंबई पुलिस ने उसे वांटेड घोषित किया। इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, अनमोल एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर्स के भी संपर्क में था।
ये भी पढ़ें: पीएससी घोटाले में सीबीआई का बड़ा एक्शन…छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी गिरफ्तार
साल 2012 में दर्ज हुआ था अनमोल पर पहला मामला
लॉरेंस गैंग में भाणु के नाम से जाने जाने वाले अनमोल पर साल 2012 में पहली बार पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। साल 2015 आते-आते अनमोल पर पंजाब में 6 से ज्यादा मामले दर्ज हो गए थे। इस वक्त अनमोल पर पूरे देश में 22 मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराएं लगी हुई हैं।