RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में रहने वाले आवास विहीन गरीब लोगों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नया सर्वे शुरू कर दिया है। अब तक के सर्वे में जिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका, उन्हें इस नए सर्वे में शामिल कर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि पीएम आवास योजना के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। 15 नवंबर से सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। पात्र लोग ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ, सभी 189 नगरीय निकायों में हेल्प डेस्क भी खोला जा रहा है। जहां आवेदन लिए जाएंगे, डोर टू डोर सर्वे भी कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद निकाय और जिला स्तरीय समिति काम करेगी। फिर कलेक्टर के माध्यम से आवेदन उपर भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये मांग आधारित योजना है। इस सर्वे के तहत जितने भी आवेदन आएंगे, उन सभी को पीएम आवास दिलाए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाता है जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है।
ये भी पढ़ेंःस्कूलों के सामने बिक रहे नशे के सामग्री पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, शासन से मांगा जवाब
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर गरीब के लिए आशियाने के सपने को पूरा करने का काम छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है। दिसम्बर-2023 में राज्य में नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यों में तेजी लाते हुए 49 हजार 834 आवासों का काम पूर्ण किया गया है।
इनमें विभिन्न शहरों के हितग्राहियों द्वारा अपनी खुद की जमीन पर बनाए गए 44 हजार 419 और योजना के साथ भागीदारी में किफायती आवासीय परियोजनाओं के माध्यम से निर्मित 5415 आवास शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बताया कि बीते 11 महीनों में योजना की भौतिक और वित्तीय प्रगति में अच्छी तेजी आई है।