SAKTI NEWS. जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को यथावत रखने की मांग को लेकर आज स्कूल बच्चों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया। बच्चों की मांग थी कि प्रभारी प्राचार्य और विज्ञान सहायक को स्कूल ने हटाया नहीं जाए। आखिरकार प्रशासन को बच्चों के सामने झुकना पड़ा और प्रभारी प्राचार्य को यथावत रखने का आदेश जारी किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी प्राचार्य प्रकाश रात्रे और विज्ञान सहायक रोहित साहू को यथावत रखने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने सुबह 10 बजे से ही स्कूल गेट में ताला जड़कर प्रदर्शन करने लगे। वहीं 3 घंटे तक छात्र-छात्राएं डटे रहे। मीडिया में इसकी खबर चलने पर प्रशासन हरकत में आया और सक्ती डीईओ ने तत्काल आदेश जारी कर प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को यथावत रखने बच्चों की मांग को मान ली है। जब मांगे पूरी हुई तब छात्र छात्राओं ने धरना समाप्त किया।
ये भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 50.50 फ़ीसदी वोटिंग, शांतिपूर्ण ढंग से ख़त्म हुआ चुनाव

दरअसल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा प्रभारी प्राचार्य प्रकाश रात्रे और विज्ञान सहायक रोहित साहू को यथावत रखने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। वहीं 3 दिनों में इसपर उचित कार्यवाही नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन कि बात कही थी। लेकिन 3 दिन बीत जाने पर भी आदेश जारी नहीं होने पर छात्र-छात्राएं आज भड़क गये और सुबह 10 बजे स्कूल गेट में ताला जड़कर धरना करने लगे। वहीं मीडिया में इसकी खबर चलने से प्रशासन हरकत में आया और डीईओ द्वारा उनके स्थानान्तरण का आदेश रद्द कर उन्हे यथावत रखने का आदेश जारी किया गया।
ये भी पढ़ें: 31 विधानसभा में वोटिंग खत्म…बंगाल में TMC नेता की मौत, राजस्थान में SDM को थप्पड़, वायनाड लोकसभा में 61 फीसदी वोटिंग…देखें वीडियो
