NEW DELHI NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) में सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 नवंबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर शुरू हो गई है। गेल की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थी एक महीने तक आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 11 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी आखिरी तारीख यही है।
गेल इंडिया भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में शामिल हैं। जिसमें यह वैकेंसी मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, ह्यूमन रिसोर्स, मेडिकल सर्विसेज, सिक्योरिटी समेत अलग-अलग विभागों में सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर पदों पर निकाली गई हैं। सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों को 60,000-1,80,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं ऑफिसर पद पर अभ्यर्थियों की सैलरी 50,000-1,60,000 तक होगी।
ये भी पढ़ें: CM साय ने बढ़ाया सहकारी समिति कर्मचारियों का वेतन-भत्ता…हड़ताल खत्म, अब 14 से शुरू होगी धान खरीदी
पद का नाम वैकेंसी
सीनियर इंजीनियर 98
सीनियर ऑफिसर 130
ऑफिसर 33
कुल 261
इन पदों के लिए ये योग्यता जरूरी
गेल की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग कैमिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/एलएलबी/एमबीए/ या संबंधित क्षेत्र में बैचलर आदि की डिग्री न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking: IPS जीपी सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, खारिज किए गए राजद्रोह समेत सभी मामले
ये होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू आदि चरणों के जरिए किया जाएगा। सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ऑफिसर (लैबोरेट्री) के पद के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 32 वर्ष, ऑफिसर (सिक्योरिटी) के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष और ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज)के लिए ऊपरी आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है। इन पदों पर आवेदन के दौरान अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी ईडब्ल्यूएस (NCL) वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।