RAJIM NEWS. राजिम के फिंगेश्वर पुलिस ने एक नव विवाहिता के आत्महत्या मामले में पति और ससुर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। बीते दिन एक नवविवाहिता ने अपने ससुर की गंदी हरकतों और छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान उसने एक सुसाईड नोट भी छोड़ा जिसकी वहज से मृतक महिला का पति और ससुर सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
भारतीय समाज में बेटे की पत्नी यानि बहू सास ससुर के लिए अपने बेटी के समान ही होती है, लेकिन आज के समाज में रिश्तों की गरिमा भी तार तार हो रही है। दरअसल, बीते दिन लचकेरा गांव में 25 वर्षीय नेहा यादव अपने ससुर द्वारा आए दिन छेड़छाड़ से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
ये भी पढ़ें: अब Google Pay से मिल सकेगा फुल रिफंड, ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत… जान लें पूरा प्रॉसेस
शव के पास पुलिस को सुसाईड नोट मिला था, जिसमे मृतका लिखी है कि ससुर जबरदस्ती छेड़छाड़ करता था। पति को बताने पर भी पति अपने पिता को समझाने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा था। इसलिए प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर रही हूं।
ये भी पढ़ें: आंदोलन की राह पर फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नियमितीकरण समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तर पर किया प्रदर्शन
घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर विष्णु यादव, पति गिरधारी यादव को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। लेकिन इस घटना ने सभ्य कहे जाने वाले इस समाज के सामने एक प्रश्न छोड़ दिया है कि अगर महिला अपने पिता समान ससुर के घर में ही सुरक्षित नहीं है तो फिर बाहर आप कैसे उम्मीद रख सकते हैं?