BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर में पुलिस हिरासत में हुई गुरुचरण मंडल की मौत की घटना के विरोध में आज जिले के सभी विकासखण्डों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। बलरामपुर में स्थानीय सब्जी मार्केट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया।
ये भी पढ़ेंःसिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुवली लोकार्पण
कांग्रेस नेताओं ने घटना की उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से जाँच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी समेत भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरगांव में धारा 318(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। टीम आरोपियों के बैंक डिटेल और मोबाईल लोकेशन की जानकारी जुटाकर कर दिल्ली के लिए रवाना हुई, दिल्ली पहुंचकर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर आरोपीयो के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिष दी गयी।
ये भी पढ़ेंः धनतेरस पर 10 रुपये में खरीद सकेंगे सोना, मुकेश अंबानी ने लॉन्च की स्मार्टगोल्ड स्कीम
आपको बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को कोतवाली थाना में पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत हो गई थी और उसके बाद काफी बवाल मचा था। इसी के विरोध में आज कांग्रेस ने पूरे जिले में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। जगह-जगह पुलिस की टीम तैनात थी और उनकी कांग्रेसियों से झूमाझटकी भी हुई।
बता दें कि युवक की थाने में मौत को लेकर अभी भी राजनीति गर्मायी हुई है। युवक की मौत के बाद पहले अस्पताल के कर्मचारियों ने थाना घेरा था, इसके बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरु किया गया। प्रदर्शन और थाने में पथराव और बवाल के बाद दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज बलरामपुर पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विष्णुदेव साय सरकार पर निशाना साधा है। उसके बाद जिले स्तर पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया अब ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस विरोध कर रही है।