RAIPUR NEWS. दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीजों के आंखों में फैले संक्रमण के बाद 20 मरीजों को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल लाया गया है। सभी मरीजों से स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मुलाकात कर हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनकी स्थिति और इलाज के बारे में विस्तृत चर्चा की है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि एक जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। देर शाम तक दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
बता दें कि दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही बरतने पर जांच कमेटी रिपोर्ट के बाद दंतेवाड़ा ज़िला अस्पताल के सिविल सर्जन और अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ गीता नेताम समेत कुल 3 लोगों पर निलंबन की गाज गिर सकती है। देर शाम तक आदेश जारी होने की संभावना है।
दंतेवाड़ा में जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। नेत्र सर्जन की लापरवाही के चलते दस मरीजों की आंखों में हमेशा के लिये अंधकार छा सकता था। दरअसल, मंगलवार को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 20 मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन किया गया। आपरेशन के अगले दिन दस मरीजों की आंखों में इंफेक्शन हो गया, आंखों में पस आना और खुजलाहट जैसी परेशानी होने लगी।
इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों को नहीं दी, इस मामले की जानकारी जैसे ही सीएमएचओ को मिली, उन्होने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया। आनन फानन में दस मरीजों को रायपुर और जगदलपुर रिफर किया गया। बताया जाता है कि ओटी की दीवारों में फंगस था और जिन उपकरणों से सर्जरी की गयी वो भी उपयोग के लायक नहीं थे।
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य से तीन सदस्यीय कमेटी दंतेवाड़ा पहुंच चुकी है। ये कमेटी आपेरशन थियेटर समेत दवाईयां आदि का निरीक्षण कर रही है। इस दौरान जांच कमेटी ने माना कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बड़ी लापरवाही की गयी है। इधर कार्रवाई को लेकर जांच कमेटी ने कहा कि जांच के बाद वे अपनी रिपोर्ट शासन को पेश करेंगे, जिसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई की जा सकती है।