DURG NEWS. छत्तीसगढ़ में पिकनिक मनाने के दौरान नदी-तालाब में डूबने की खबरें लगातार मिलती रहती हैं। एक ऐसी ही घटना दुर्ग जिले में घटी है। दरअसल, शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट में आज यानी 25 अक्टूबर को देर शाम कॉलेज स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने गए, जिससे दोनों डूब गए। इस दौरान एक की डूबने से मौत हो गई। हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद दूसरे बचा लिया गया है। बता दें कि सेंट थॉमस कॉलेज रुआबाँधा भिलाई के 10 स्टूडेंट्स महमरा एनीकट घूमने गए थे, तभी हादसा हुआ है।
बताया गया कि पिकनिक के दौरान सभी स्टूडेंट्स नहाने लग थे। इस दौरान एक की मौत हो गई, लेकिन कई छात्रों को मछुआरों के द्वारा बचा लिया गया। दुर्ग कोतवाली पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। दुर्ग कोतवाली पुलिस के मुताबिक सेंट थॉमस कॉलेज रुआबाँधा भिलाई में अध्यनरत 10 कॉलेज स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने के लिए शिवनाथ नदी दुर्ग स्थित महमरा एनीकट पहुंचे थे।
इस भी पढ़ें: उपचुनाव में जोगी कांग्रेस की एंट्री…रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी को JCCJ ने दिया समर्थन
इस दौरान शुक्रवार शाम होते होते नहाने के नाम पर महमरा एनीकट में उतरे थे। परंतु दोस्त स्टूडेंट डूबने लगे। इसके बाद आसपास के मछुआरों ने देख लिया, किसी तरह एक को बाहर निकाला, जबकि दूसरा डूब गया। मृतक आचरण कुजूर रिसाली में पीजी में रह रहा था। मूलत रायगढ़ का रहने वाला था, जबकि दूसरा कुणाल टांडी बीजापुर का रहने वाला है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: बलरामपुर में भीड़ ने ASP को चपल्लों से पीटा, भयंकर पथराव, भागकर बचाई जान
ये भी पढ़ें: Property Fraud: घर बैठे मिल जाएगी रजिस्ट्री की जानकारी, ऑनलाइन सर्च और नकल सुविधा शुरू