SUKMA NEWS. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तेजी से अभियान चला रही हैं। इस बीच, फोर्स ने सुकमा जिले के जंगलों में बड़ी कार्रवाई की है। जिले के बुर्कलंका इलाके में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। मौके से हथियार और शव बरामद कर लिया गया है। एसपी किरण चौहान के मुताबिक मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है। सुबह से ही रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।
वहीं, सुकमा में ही एक नक्सली दंपती समेत 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि सरेंडर्ड नक्सली दंपती पर 10 लाख और दो नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का इनाम था। दो पुरुष नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था। सभी ने SP के सामने हथियार डाले हैं। सभी कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। बता दें कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में कुल 35 माओवादी मारे गए हैं। नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर इसकी पुष्टि की है।
इस भी पढ़ें: उपचुनाव में जोगी कांग्रेस की एंट्री…रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी को JCCJ ने दिया समर्थन
दूसरी ओर सुकमा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी है। एक की धारदार हथियार से गला रेत कर उसके शव को गांव के पास फेंक दिया। जबकि दूसरे ग्रामीण को फांसी से लटका दिया। मामला कोंटा और किस्टाराम थाना क्षेत्र का है। SP किरण चव्हाण का कहना है कि खबर मिली है कि नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। दूसरे ग्रामीण का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। आशंका है कि उसने सुसाइड किया है।
ये भी पढ़ें: बलरामपुर में भीड़ ने ASP को चपल्लों से पीटा, भयंकर पथराव, भागकर बचाई जान
ये भी पढ़ें: Property Fraud: घर बैठे मिल जाएगी रजिस्ट्री की जानकारी, ऑनलाइन सर्च और नकल सुविधा शुरू