RAIGARH NEWS. रायगढ़ के मालधक्का रोड स्थित होटल शिवम में मंगलवार की शाम जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। बताया जा रहा है की जांच के लिए पहुंची टीम में 10 से 12 सदस्य हैं जिसमें रायपुर और बिलासपुर के अधिकारी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार टीम को संस्थान में टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद टीम जांच के लिए पहुंची हुई है। हालांकि जांच में क्या कुछ गड़बड़ियां मिली है, इस संबंध में अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहली बार जशपुर में हुई सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक, मांदर की थाप पर थिरके कई मंत्री… देखें वीडियो
मई में भी स्टेट जीएसटी की टीम की थी कार्रवाई
इसके पहले मई महीने में स्टेट जीएसटी की टीम ने रायपुर के तीन कारोबारियों के यहां छापा मार कर करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी थी। यह छापा 9 मई को मारा गया था। जीएसटी अधिकारियों ने ड्रीम डेकोरटर्स, फ्लावर स्टोरी और टेंट फैक्ट्री नाम से संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की। इन प्रतिष्ठानों ने अपनी त्रुटि स्वीकार करते हुए 4.5 करोड़ जीएसटी मौके पर ही जमा किया।
अफसरों ने बताया था कि विभाग द्वारा इनके संव्यहारों (लेन देन) पर लंबे समय से नज़र रखी जा रही थी। इन व्यवसायियों द्वारा एक बड़े होटल में शादियों तथा कॉर्पोरेट आयोजनों मे डेकोरेशन का काम किया जाता है। मे. ड्रीम डेकोरटर्स तथा फ्लावर स्टोरी द्वारा अपने जीएसटी रिटर्न मे इन डेकोरेशन के आयोजनो को केवल ताजे फूलों का विक्रय दर्शाया जा रहा था जो जीएसटी में कर मुक्त है जबकि ये जीएसटी के अंतर्गत कम्पोसीट सप्लाइ है और इस पर 18 प्रतिशत से जीएसटी लगता है। इन दोनों प्रतिष्ठानों ने 2.75 करोड़ रु का टैक्स अधिकारियों के समक्ष जमा किया था।
ये भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों को समय से पहले मिलेगा वेतन, 28 अक्टूबर को सैलरी देने के निर्देश जारी