RAIPUR NEWS. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घोषणा हो गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की एक मात्र खाली सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को और झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। इनके साथ देशभर में 48 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी इन्हीं तारीखों पर होंगे। रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदान 13 नवंबर को होगा। सभी नतीजे 23 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सबसे चर्चित क्षेत्र है, क्योंकि यह सीट 2008 से नहीं हारने वाले बृजमोहन अग्रवाल की है। बृजमोहन ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस सीट छोड़ दी थी। इस सीट पर दोनों ही दलों से काफी नेता दावेदार हैं, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल के बाद अब रायपुर दक्षिण सीट पर दोनों ही दलों में सोशल इंजीनियरिंग पर भी विचार शुरू हुआ है। हालांकि भाजपा में यह माना जा रहा है कि दक्षिण सीट की चुनाव की कमान बृजमोहन अग्रवाल को सौंपी जा सकती है और यह भी संभव है कि प्रत्याशी उनकी पसंद का रहे। कांग्रेस दक्षिण सीट एक बार भी नहीं जीत सकी है, इसलिए पूर्व में लड़कर हार चुके उम्मीदवारों के साथ-साथ नए प्रत्याशियों पर भी पार्टी भरोसा जता सकती है।
छत्तीसगढ़ के दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस में दक्षिण की उम्मीदवारी को लेकर दो-तीन बार की बैठकें हो चुकी हैं। भाजपा में सुनील सोनी की दावेदारी को इसलिए मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि वे पिछली बार सांसद थे लेकिन इस बार उनकी टिकट काटकर पार्टी ने रायपुर संसदीय क्षेत्र से बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बना दिया, जो रिकार्ड वोटों से जीते भी। सोनी को बृके भी जमोहन का करीबी भी माना जाता है। इसके अलावा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, युवा अमित साहू, बृजमोहन के एक और पुराने करीबी सुभाष तिवारी तथा संगठन में अरसे से सक्रिय मीनल चौबे का नाम भी चर्चा में है।
ये भी पढ़ेंःपत्थर से सिर कुचलकर ई रिक्शा चालक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा-रायपुर दक्षिण विधानसभा का आशीर्वाद हमेशा भाजपा के साथ
CM अरुण साव ने कहा, रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी रही है। आने वाले उप चुनाव में भी दक्षिण विधानसभा की जनता को जो निर्णय करना है। निश्चित रूप से दक्षिण विधानसभा के लोगों का आशीर्वाद भाजपा को ही मिलेगा। साव ने आगे कहा कि बृजमोहन अग्रवाल पार्टी के बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं। वे अपराजेय योद्धा हैं। लगातार उस विधानसभा के सदस्य रहे हैं। पार्टी ने इस बार उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी बनाया और मजबूती से चुनाव लड़े। ऐतिहासिक वोट से उन्होंने जीत दर्ज की है।