RAIGARH NEWS. रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर में दशहरा मेले में अतिथि को बुलाने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि के रूप में खर्चा विधायक उमेश पटेल को आमंत्रित किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि रावण दहन में नगर पंचायत अध्यक्ष को इसलिए आमंत्रित नहीं किया गया है क्योंकि वह भाजपा की है।
उन्होंने कहा कि प्रथम नागरिक होने के बावजूद भी नगर पंचायत अध्यक्ष को नहीं बुलाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति भी दर्ज कराई। हालांकि एसडीएम और पुलिस की समझाईश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।
ये भी पढ़ेंः पत्नी ने लगाई फांसी, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पति पर दर्ज, पढ़ें पूरी खबर
दरअसल, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में बीते कई सालों से खरसिया विधायक उमेश पटेल रावण दहन करते हैं। इस साल भी मुख्य अतिथि के तौर पर उमेश पटेल को आमंत्रित किया गया था। किरोड़ीमल नगर पंचायत में कुछ महीने पहले ही अध्यक्ष सुनीता मोहन विश्वकर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। ऐसे में आयोजन समिति ने सिर्फ उमेश पटेल को आमंत्रित किया और नगर पंचायत अध्यक्ष को निमंत्रण ही नहीं दिया।
भाजपा को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने नगर पंचायत में आपत्ति दर्ज कराई इसके बाद सीधे एसडीएम को शिकायत कर दी। भाजपा का कहना था कि सार्वजनिक आयोजन में ना तो भाजपा पार्षदों को आमंत्रित किया गया है ना ही नगर पंचायत अध्यक्ष को। ऐसे में उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने कहा अदालत सुस्त व अकर्मण्य लोगों की सहायता नहीं कर सकता, जानें क्यों कहा ऐसा
इधर भाजपा के विरोध के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई गई। मामले में आयोजन समिति का कहना है कि यह नगर पंचायत का कार्यक्रम नहीं है बल्कि समिति का कार्यक्रम है ऐसे में उन्होंने परंपरा अनुसार उमेश पटेल को आमंत्रित किया था। अधिकारियों की समझाइश के बाद अध्यक्ष सहित दूसरे पक्ष को भी आमंत्रित किया गया है।
मामले में सीएमओ का कहना है कि बीजेपी की शिकायत के बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई गई है। आयोजन समिति ने नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षदों को विधिवत निमंत्रण दिया है। कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है।