अभय तिवारी
BALODA BAZAR. लवन थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम तिल्दा निवासी ललित कुमार केंवट ने थाने में मामला दर्ज कराया। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक ललित कुमार ने अपने घर के पास शिवलिंग स्थापित किया था। बीते बुधवार को कुछ लोगो ने शिवलिंग के समीप स्थापित नंदी की प्रतिमा को खंडित कर गायब कर दिया।
ये भी पढ़ेंः अंबिकापुर एयरपोर्ट से 21 अक्टूबर को शुरू हो सकती है फ्लाइट की सेवा, तेज हुई तैयारियां
ललित कुमार केंवट ने बताया की बीते बुधवार रात करीब 1-2 बजे के बीच उन्हें कुछ टूटने की आवाज आई। जिसे सुन कर उनका छोटा भाई घर से मंदिर की तरफ़ गया तो वहाँ उसने देखा की शिवलिंग के पास स्थापित नंदी की प्रतिमा ग़ायब है। प्रातः इस बात की जानकारी पूरे गाँव वालो को ललित ने दी जिसके बाद गांव वालो ने आक्रोश जताया।
इस मामले में जब ललित ग्राम के बजरंग दल कार्यकर्ता विनय धीवर एवं जिला बजरंग दल सह संयोजक विजय साहू को बतायी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से इस घटना की सूचना विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी तक पहुंचाई। अभिषेक तिवारी एवं जिला मंत्री राजेश केसरवानी के मार्गदर्शन में गांव के युवाओ ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर इस थाने में इस मामले को दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ेंः RTI को लेकर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, कहा हर एक संस्था को देनी होगी जानकारी
बीते कुछ महीनों में एक दर्जन ऐसे मामले आए
विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया है कि कुछ महीनों से जिले में इस प्रकार की गतिविधियां बढ़ी हुई है। कुछ राष्ट्रविरोधी संगठनों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझ कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। पिछले 3-4 महीनों में जिले बलौदा बाज़ार-भाटापारा में ही हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमा खंडित करने का एक दर्जन मामला सामने आ चुका है। प्रदेश भर में सनातन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगो को चिन्हित कर दंडात्मक कार्यवाही की आवश्यकता है