WHATSAPP UPDATE NEWS. व्हाट्सएप दुनिया का सबसे प्रचलित व अधिक उपयोग में लाया जाने वाला सोशल मैसेजिंग एप है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए खास तरह के फीचर लेकर आती है और यहीं वजह है कि इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब एक बार फिर से व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को खुश करने का सोचा है। इस बार तो व्हाट्सएप कॉल में अपना पसंदीदा गाना सेट करने का ऑप्शन दे दिया है।
बता दें, जब व्हाट्सएप पर कॉल करते है तो कई म्यूजिक या गाना नहीं होता है सिर्फ रिंग टून बजती है। लेकिन अब कंपनी ने इसे सामान्य कॉल की तरह ही यूजर्स को गाना सेट करने का ऑप्शन भी दे दिया है। इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं ऐसे में यदि सभी को यह जानकारी हो जाए तो यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा। इससे यूजर्स अपने व्हाट्सएप पर कॉलर टून सेट कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Google Wallet में जुड़ेगा कई फीचर, आयुष्मान भारत कार्ड भी हो जाएगा एड, जानें कैसें
इस तरह से करें गाना सेट
-सबसे पहले अपने डिवाइस में व्हाट्सएप खोलें और उसके बाद ऊपर की ओर दाई तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक कर दें।
-इसके बाद सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करें। फिर नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर टैप करना है।
-इसके बाद थोडा नीचे आना होगा और फिर कॉल पर क्लिक करना है। अब आपको रिंगटोन के विकल्प पर क्लिक करना है। फिर यूजर को ऑडियो या म्यूजिक फाइल पर टैप करना होगा।
-इसके बाद यूजर अपना पसंदीदा कोई भी गाना व्हाट्सएप रिंगटोन के लिए चुन सकते हैं।
खास के लिए भी चुन सकते है गाना
-इस एप में किसी खास के लिए भी गाना चुन सकते है। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और जिस व्यक्ति के लिए खास रिंगटोन सेट करना चाहते हैं उसकी चैट ओपन करना होगा।
-फिर इसके बाद यूजर को उस कॉन्टेक्ट के नाम पर क्लिक करना है।
-फिर नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। कॉल के नीचे रिंग टोन का विकल्प मिल जाएगा।
-ऐसे में आपकों रिंगटोन के विकल्प पर टैप करना होगा।
-इसके बाद अपने फोन में मौजूद म्यूजिक में से किसी को भी चुन सकते हैं।
-फिर आप चुने गए म्यूजिक को रिंग टोन के लिए सेट कर सकते हैं।