DONGARGARH NEWS. नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसे मां के दरबार में भक्तों की भीड़ बढ़ने वाली है। इस दौरान मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में भी भक्तों की संख्या बढ़ेगी। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नवरात्रि के दौरान मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 3 से 12 अक्टूबर के बीच 9 दिनों के लिए दोनों दिशा में इन ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज रहेगा। कुछ ट्रेनों का डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार किया है। नवरात्र पर्व के दौरान मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने एवं डोंगरगढ़ नवरात्र मेला देखने देशभर से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आते है। ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ के समय यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे के जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 08742-08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित किया है। गाड़ी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12721 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया है। गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी, गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर, 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई-बिलासपुर, 12849 बिलासपुर-पुणे, 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थाई स्टॉपेज रहेगा।
ये भी पढ़ें: नशा और धमकाना पड़ा महंगा…रायपुर IG ने TI को किया बर्खास्त…जानें पूरा मामला
इसी तरह डोंगरगढ़ मेला में रेलवे ने यात्री सहायता केन्द्र, अतिरिक्त टिकट खिड़की, पूछताछ केन्द्र, मूत्रालय, शौचालय की सुविधा दी है। उद्घोषणा प्रणाली से ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी। सफाई कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मचारी रखे गए है। नागरिक सुरक्षा संगठन, स्काउट गाईडस, टिकट जांच कर्मचारी, अतिरिक्त रेलवे स्टाफ, वाणिज्य निरीक्षकों को अस्थाई रूप से नियुक्त किया है। यहां 24 घंटे प्रकाश व पेयजल की सुविधा रहेगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पहली बार धूनूची डांस प्रतियोगिता, सोने की अंगूठी के साथ ढेरों इनाम, 7 अक्टूबर तक फ्री पंजीयन
कोरोना काल में बंद स्टापेज फिर खुलेंगे
कोरोना काल के दौरान करगीरोड, बेलगहना एवं टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टापेज बंद कर दिए गए थे। वे फिर से प्रारंभ होंगे। बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद किया गया था, इस कारण नागरिकों, विद्यार्थी, कर्मचारी, व्यापारी सहित यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोकसभा चुनाव के दौरान तोखन साहू से लोगों ने यह मांग रखी थी। चुनाव के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री बने बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बंद ट्रेन स्टॉपेज फिर बहाल करने का आग्रह किया। इसे रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया।