BILASPUR NEWS. ट्रेनों के कैंसिलेशन से रेल यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। इस बीच, 26 ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें बिलासपुर-कटनी रूट की हैं, जो कि 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। बता दें कि इससे पहले भी ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा चुका है। रेलवे के अनुसार बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का काम किया जाएगा।
वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक बिलासपुर डिवीजन के भाटापारा और हथबंध रेलवे स्टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे प्रबधंन ने बताया कि बिलासपुर डिवीजन में विकास के काफी काम चल रहे हैं, इसलिए 9 ट्रनों को रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़ें: यह फिल्म 100 करोड़ से खोलेगी खाता, एडवांस बुकिंग ने मचाई तबाही…ये स्टार मचाएंगे धमाल
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- 2 से 10 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी।
- 2 से 10 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी।