WHATSAPP UPDATE NEWS. सोशल मीडिया आज की जरूरत बन चुकी है। इसके साथ ही मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सएप (WHATSAPP) आज के समय पर हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल कर रहा है। कुछ यूजर्स के लिए WHATSAPP उनके ऑफिस के कामों से भी जुड़ा होता है। मैसेज भेजने पर कई बार डबल ब्लू टिक नजर नहीं आता है। हालांकि, ब्लू टिक को लेकर हमेशा ही डाउट बना रहता है। WHATSAPP मैसेज रिसीव करने वाले यूजर का फोन ऑफ हुआ और उसके फोन से लिंक किसी भी दूसरे डिवाइस तक मैसेज नहीं पहुंचा तो दूसरा चेकमार्क नजर नहीं आएगा।
दरअसल, ग्रुप चैट पर दूसरा चेकमार्क तभी नजर आएगा जब ग्रुप के सभी लोग मैसेज रिसीव कर लेंगे। डबल ब्लू टिक के लिए सभी यूजर्स का मैसेज पढ़ा जाना जरूरी होगा। मैसेज एडिट करने पर रीड रिसिप्ट रिसेट हो जाएगा। आप चेक कर सकते हैं कि आपका अपडेट किन लोगों ने सीन कर लिया है। मैसेज के साथ टिक की जगह क्लॉक आइकन नजर आना मतलब मैसेज डिलिवर या सेंड नहीं हुआ है। यह कनेक्टिविटी इशू की वजह से हो सकता है। अगर आप WHATSAPP मैसेज भेजने के बाद अपने मैसेज पर ब्लू चेक मार्क, ब्लू माइक्रोफोन नहीं देख पा रहे हैं तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 5 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, ढूंढने निकले घरवालों को मिला केवल हाथ
इसे ऐसे भी समझें
- आप या मैसेज रिसीव करने वाले ने रीड रिसिप्ट को डिसेबल किया होगा।
- जिसे मैसेज भेज रहे हैं, उस वॉट्सऐप यूजर ने आपको ब्लॉक किया होगा।
- जिसे मैसेज भेज रहे हैं, उस वॉट्सऐप यूजर ने मैसेज पढ़ा ही नहीं होगा।
- आप या मैसेज रिसीव करने वाले वॉट्सऐप यूजर को कनेक्शन इशू होगा।
- पहली बार किसी यूजर को मैसेज भेज रहे हैं तो रीड रिसिप्ट मिस होता है।
- आप या मैसेज रिसीव करने वाले के फोन में डेट-टाइम सेटिंग गलत होगी।