RAIPUR NEWS. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा अब 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन फार्म भरे जा सकते हैं। इस संबंध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले यह परीक्षा इसी साल जुलाई में भी आयोजित की गई थी। इस तरह से सालभर में दूसरी बार यह परीक्षा होने जा रही है।
दरअसल, कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। क्लास 1 से 5 के लिए पेपर-1 और क्लास 6 से 8 के लिए पेपर-2 होगा। इस परीक्षा के लिए रायपुर सहित देशभर के 136 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। 20 भाषाओं में परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा शुल्क कोई भी एक पेपर के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी 1000 रुपए। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए इसी कैटेगरी में 1200 रुपए है।
ये भी पढ़ें: कम पैसे के लिए ड्राइवर को मार डाला, तीनों आरोपी गिरफ्तार…CCTV फुटेज मिला तब हुई पहचान
इसी तरह एससी-एसटी के लिए कोई भी एक पेपर 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए है। परीक्षा, पाठ्यक्रम, समेत अन्य से संबंधित विस्तृत जानकारी सकते की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है। गौरतलब है कि जुलाई 2024 के सीटेट में पेपर-1 के लिए 830242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 678707 ने परीक्षा दी। 127159 क्वालिफाई हुए। इसी तरह पेपर-2 के लिए 1699823 उम्मीदवार पंजीकृत थे। इसमें से 1407332 परीक्षा में शामिल हुए। 239120 क्वालिफाई हुए थे।
ये भी पढ़ें: महारास लीला की कथा सुन आनंदित हुए श्रद्धालु, श्रीकृष्ण के प्रति गोपियों की असीम भक्ति की सुनी कथा
दूसरी ओर, जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 7 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। इसकी तारीख बढ़ाई गई है। पहले फार्म भरने की आखिरी तारीख 23 सितंबर थी। रायपुर के माना नवोदय विद्यालय की डिमांड ज्यादा है। यहां 80 सीटों के लिए साढ़े सात हजार से अधिक फार्म आ चुके हैं। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके रिजल्ट के आधार सत्र 2025-26 में एडमिशन इसे लेकर विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर है।