RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाज बेखौफ घूम रहे हैं। शहर का सबसे व्यस्त इलाके तेलीबांधा में एक बार हत्या की खबर मिली है। रायपुर के मरीन ड्राइव यानी तेलीबांधा तालाब इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। दरअसल, युवक अंबिकापुर कलेक्टर कार्यालय में ड्राइवर था, जो शासकीय कार्य से अधिकारी को लेकर रायपुर आया था। वह सुबह तेलीबांधा क्षेत्र में घूमने निकला था, इसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटने के दौरान विवाद हो गया और बदमाशों ने ईश्वर राजवाड़े की चाकू मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद तीनों अज्ञात बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। वहीं, तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार ईश्वर रजवाड़े का भांजा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ड्राइवर है, वह उससे मिलने गया हुआ था। सोमवार की सुबह को वह एक्टिवा से मरीन ड्राइव घूमने आया था। इस दौरान एक बाइक में 3 बदमाश आए। मोबाइल लूटने का प्रयास किया। ईश्वर ने जब विरोध किया तो आरोपितों ने अपने पास रखे चाकू से कई वार कर दिए। पेट, हाथ सहित अन्य जगह में चोट आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इलाज के लिए मेकाहारा लेकर गए। जहां उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: SC का बड़ा फैसला, कहा- चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री डाऊनलोड करना और उसे पास रखना दंडनीय अपराध
बताया जा रहा है कि युवक के पेट, पीठ और शरीर के अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, इस घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार पर जमकर हमला किया है। भूपेश ने X पर लिखा कि इस सरकार को विज्ञापन जारी कर कह देना चाहिए कि नागरिक अपनी सुरक्षा स्वयं करें। छत्तीसगढ़ अब तक के सबसे भयावह दौर से गुजर रहा है।
ये भी पढ़ें: नई उड़ान…हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट शुरू, रोज चलने वाले इस विमान का ऐसा रहेगा शेड्यूल
बता दें कि तेलीबांधा इलाके में इसी महीने कैफे में काम करने वाली युवती की एक तरफा प्रेम में युवक ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह तालाब में कूद गया था। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, गणेश झांकी के दिन देवेंद्र नगर इलाके में हिस्ट्री शीटर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है और अन्य फरार चल रहे हैं।