RAIPUR NEWS. हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रायपुर से हैदराबाद के लिए कनेक्टीविटी लगातार बढ़ रही है। इस बीच, आज यानी 23 सितंबर से रायपुर से हैदराबाद के बीच नई फ्लाइट शुरू हो गई है। यह विमान एयरलाइंस इंडिगो ने शुरू करने जा रही है। अब हैदराबाद के लिए तीन उड़ानों का विकल्प उपलब्ध होगा। यह नई उड़ान हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के बीच प्रतिदिन संचालित की जाएगी। बता दें कि हैदराबाद के लिए पहले से ही कई विमानें चल रही हैं।
इस उड़ान की शुरुआत के साथ हैदराबाद-रायपुर सेक्टर में दो एयरबस और एटीआर की सेवाएं उपलब्ध होंगी। विमानन कंपनियों के लिए सीजन की शुरुआत के साथ हैदराबाद की नई उड़ान मिलने से प्रदेश के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा छह उड़ानों का संचालन दिल्ली के लिए किया जाता है। अब दूसरे स्थान पर कोलकाता और हैदराबाद के लिए रोजाना तीन-तीन उड़ानों का विकल्प उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का काउंटडाउन शुरू….इस एक्ट्रेस की बहन की Entry होगी, देखें कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
ऐसा रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल
इंडिगो 6 ई 6467: हैदराबाद से 9:30 बजे, रायपुर 10:50 बजे
इंडिगो 6 ई 6263: हैदराबाद से 14:20 बजे, रायपुर 15:55 बजे
इंडिगो 6 ई 7248: हैदराबाद से 18:25 बजे, रायपुर 20:15 बजे
इंडिगो 6 ई 473: रायपुर से 11:20 बजे, हैदराबाद 12:30 बजे
इंडिगो 6 ई 6327: रायपुर से 16:25 बजे, हैदराबाद 17:45 बजे
इंडिगो 6 ई 7249: रायपुर से 20:55 बजे, हैदराबाद 22:40 बजे
ये भी पढ़ें: खुड़िया में लोमड़ी ने किया हमला, 8 लोग हुए घायल, दहशत में ग्रामीण
बस्तर से पहले ही शुरू हो चुकी है हैदराबाद के लिए फ्लाइट
एलाइंस एयर (Alliance Air) के बाद अब इंडिगो ने भी हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर के लिए कमर्शियल फ्लाइट की सौगात बस्तरवासियो को दे दी है। इंडिगो की फ्लाइट 31 मार्च से रोजाना हैदराबाद से जगदलपुर (Hyderabad to Jagdalpur) और जगदलपुर से रायपुर तक की उड़ान भरी थी। 72 सीटर विमान महज 1 घंटे 40 मिनट में हैदराबाद से जगदलपुर पहुंचा था। जगदलपुर से रायपुर पहुंचने में भी इंडिगो की फ्लाइट को एक घंटे का समय लगा। जगदलपुर से राजधानी रायपुर और हैदराबाद के लिए दो फ्लाइट हो गई है। इंडिगो की फ्लाइट नियमित रूप से हर रोज दोनों शहरों के लिए उड़ान भर रही है।
ये भी पढ़ें: अंडर ग्रेजुएट्स वालों की बल्ले-बल्ले, रेलवे ने निकाली 8113 पदों की वैकेंसी, इन पदों पर होगी भर्ती