RAJNANDGAON. राजनांदगांव शहर के चिखली क्षेत्र में खुली अंग्रेजी शराब दुकान को बंद किए जाने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर महापौर द्वारा चक्का जाम बुलाया गया था। इस दौरान वार्ड के ही लोग इस मुद्दे पर आमने-सामने हो गए। इस दौरान शराब दुकान के खिलाफ विरोध के स्वर से ज्यादा समर्थन के स्वर गूंज रहे थे।
एक तरफ शराब दुकान बंद करने चक्का जाम कर प्रदर्शन का दौर चलता रहा, तो वहीं दूसरी तरफ उसके ठीक सामने सड़क पर उतरकर वार्ड के लोगों ने इस क्षेत्र में शराब दुकान चालू रखने को लेकर नारेबाजी की।
शहर के चिखली क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने के विरोध के बीच शुक्रवार से अंग्रेजी शराब दुकान शुरू कर दिया गया है। इसके बाद आज महापौर हेमा देशमुख ने अपने वार्ड के लोगों के साथ चिखली के चांदनी चौक में इस शराब दुकान को बंद करने के लिए चक्का जाम का आह्वान कर आसपास के लोगों का समर्थन मांगा था।
इस दौरान आज महापौर के साथ वार्ड के कुछ लोग और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता जैसे ही सड़क पर चक्का जाम के लिए बैठे। वहीं दूसरी ओर इस शराब दुकान के समर्थन में भी लोग सामने आ गए। एक तरफ चक्का जाम करते हुए शराब दुकान बंद करने नारे लगते रहे, तो ठीक सामने खड़े होकर लोगों ने शराब दुकान को चालू रखने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
इस क्षेत्र में शराब दुकान चालू रखने की मांग करने वालों में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल थी। महिला और पुरुषों ने यहां जगह-जगह अवैध शराब मिलने से परेशानी बताई है। वार्ड के लोगों ने कहा कि यहां शराब दुकान खुलने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है, बल्कि घर-घर जो शराब बिक रहा है उससे परेशानी है।
कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर भड़के गृहमंत्री, बोले— ‘मुझे याद है जब कवर्धा के लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया था’
पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, महिला की रेप के बाद की थी हत्या, दो आरोप गिरफ्तार…जानें पूरा मामला
महापौर ने भाजपा पर लगाए आरोप
चक्का जाम के दौरान महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि 23 अगस्त को यहां शराब दुकान नहीं खोले जाने को लेकर ज्ञापन दिया गया था। इसके बाद भी कल अचानक यहां शराब दुकान खोल दी गई है, उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जब वे विपक्ष में रहती है तो शराब का विरोध करती है और सत्ता में आते ही शराब दुकान खोलती है। महापौर ने कहा कि हम यहां कोचियों के द्वारा बेचे जा रहे अवैध शराब का भी विरोध कर रहे हैं। अगर यहां से शराब दुकान नहीं हटाई जाती है तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
ढाबा संचालक जग्गू ने फ़र्ज़ी के साथ मिलकर युवक को पीटा, गुटखा का पैसा ना देने पर चली गई जान
अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर होगा कार्रवाई : अपर कलेक्टर
चक्काजाम के दौरान ज्ञापन लेने पहुंचे अपर कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने कहा कि अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर कार्रवाई होगी। वहीं नियम अनुसार यहां शराब दुकान खुली है, बंद करने की मांग की सूचना शासन को भेजी जाएगी।
चिखली क्षेत्र में अंग्रेजी शराब दुकान खुलने से यहां कोचियों के धंधे में फर्क पड़ेगा। शराब दुकान खुल जाने से यहां गली-गली में बिक रहे अवैध शराब में कमी आएगी,जिसको लेकर वार्ड के लोग शराब दुकान के समर्थन में आ गए हैं।