अभय तिवारी
BALODA BAZAR. बीते गुरुवार रात तकरीबन 10 बजे ग्राम हिरमी में ढाबा संचालक एवं उसके दो साथियों द्वारा अल्ट्राटेक प्लांट के नज़दीक स्थित PS टायर दुकान में काम करने वाले युवक संजीव पासवान के साथ गली गलौज कर हाथ मुक्का लात एवं लाठी डंडा से गंभीर रूप से मारपीट किया गया था।
मारपीट की सूचना मिलने पर थाना सुहेला की पुलिस वहाँ पहुँची और हालात नाज़ुक देख नारायणा अस्पताल रायपुर रेफेर किया गया जहां इलाज के दौरान संजीव पासवान की मृत्यु हो गई। मौक़े से आरोपी फ़रार हो गये थे जिनकी खोज में सुहेला थाना पुलिस लगी हुई थी।
उड़ीसा भागने के फ़िराक़ में थे आरोपी, कोंडागाँव से धराये
पुलिस ने जब आरोपियों की पता तलाश शुरू किया तो तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से पुलिस को खबर लगी कि आरोपी उड़ीसा भागने की फ़िराक़ में हैं। साइबर सेल पुलिस की मदद से थाना सुहेला की पुलिस ने टीम बना कर 2 आरोपियों को कोंडागाँव से आज गिरफ़्तार किया है। एक आरोपी अब भी फ़रार है जिसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मध्याहन भोजन के दौरान गर्म खीर से झुलसा छात्र, उपचार के लिए कराया अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें: मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ने पर विवाद, BMC टीम को भीड़ ने घेरा; तोड़फोड़ के बीच तनाव…जानें पूरा मामला
गुटखा एवं खाने के पैसे को ले कर हुआ था विवाद
आरोपियों को थाना ला कर पूछताछ करने पर पुलिस को थाना संचालक जग्गू उर्फ़ जागेश्वर ने बताया कि मृतक संजीव पासवान अक्सर उनके ढाबे में आता था और आये दिन गुटखा माँगता था और ख़ाना खा कर चला जाता था।आरोपी ढाबा संचालक जग्गू द्वारा अपने दोस्त फ़र्ज़ी उर्फ़ वीरेंद्र कुमार और एक फ़रार आरोपी के साथ मिलकर संजीव पासवान के दुकान जा कर उसपे हमला करने पर सहमति बनायी। मौक़ा पा कर तीनों संजीव पासवान से गली गलौज करते हुए हाथ, मुक्का , लात एवं बांस की लाठी से मारकर हत्या को अंजाम दिया।
आरोपियों के नाम
1. जागेश्वर उर्फ़ जग्गू उम्र 30 वर्ष निवासी सुहेला, अपना ढाबा संचालक हिरमी
2. वीरेंद्र कुमार उर्फ़ फर्जी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम तुलसी(मानपुर) थाना नेवरा ज़िला रायपुर