KAWARDHA NEWS. कबीरधाम जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले में ASP की जिम्मेदारी संभाल रहे ट्रेनी IPS पर ही कवर्धा की विफलता का ठीकरा फोड़ दिया गया है। दरअसल, लोहारीडीह में उपसरपंच की हत्या के आरोपी प्रशांत पिता स्व. संतूराम साहू (27) की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई। इस मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से बात की। इस मामले में उन्होंने एडिशनल एसपी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया है। प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार पूरे घटनाक्रम में लीड कर रहे थे। वहीं, पीड़ित परिवार को 10 लाख की मुआवजा देने की भी घोषणा की।
जानकारी के मुताबिक मरने वाला युवक प्रशांत साहू (27) ग्राम लोहारीडीह का रहने वाला था। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जहां इलाज के लिए कल उसे हास्पिटल लाया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद जेल में उसकी मौत हो गई। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते जिला अस्पताल में 4 डाक्टरों की टीम बनाई गई। डॉक्टर्स ने शव का पोस्टमार्टम किया। वहीं गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।
ये भी पढ़ें: 18 दिन के बालक का पलभर में अपहरण, दो जिलों के SP भिड़े और चार घंटे में खोज निकाला
वहीं, पूर्व CM भूपेश बघेल ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया है। पूर्व CM भूपेश ने कहा कि गृहमंत्री के गृह जिले कवर्धा में पुलिस के कारनामे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब खबर आई है कि हिरासत में लिए गए युवक प्रशांत साहू की पुलिस पिटाई से मौत हो गई है। विडंबना है कि उनकी गृहमंत्री विजय शर्मा जी से निकटता भी थी। युवक के दो भाई और माता जी भी पुलिस हिरासत में हैं। वहीं महंत ने गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की है।
ये भी पढ़ें: कवर्धा अग्निकांड: जेल में बंद एक आरोपी की मौत पर हंगामा, धरने पर बैठे साहू समाज के लोग
परिजनों ने लगाए ये आरोप
मृतक के भाइयों का आरोप है कि पुलिसिया पिटाई के चलते घटना हुई। यही नहीं, तीनों भाई एक ही जेल में बंद थे, फिर भी प्रशांत के मौत की खबर उन्हें देर से दी गई। मृतक के भाइयों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद डोंगरगांव के कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू सहित कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर जमकर हंगामा किया। मामले में जेलर व एसपी को निलंबित करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा, पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच करने मांग की गई थी।