अभय तिवारी
BALODA BAZAR. गिरौदपुरी चौकी की पुलिस ने ग्राम गिंदोला के घने जंगल के अंदर घेराबंदी कर जुआ खेलते 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। तीनों आरोपी 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे थे।
ये भी पढ़ेंः डीजे के पास रुकना पड़ा महंगा, युवक को ब्रेन हैमरेज, चक्कर-उल्टी के साथ नस फटी…जानिए पूरा मामला
गिरौदपुरी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि गिन्दोला ग्राम के जंगल में कुछ लोगो के द्वारा 52 पत्ती ताश से जुआ खेला जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
ये भी पढ़ेंः शराब पीने के लिए बस स्टैंड में करते थे जबरन वसूली, मना करने पर जान से मारने की धमकी
जब पुलिस आरोपियों के पास पहुँची तो जुआरी दांव लगा रहे थे। आरोपी जुआरियों से पुलिस ने 52 पत्ती ताश, नक़दी रक़म 37,000 रुपए तथा 3 मोटरसाइकिल ज़ब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध चौकी गिरौदपुरी में छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 64 दिन की छुटि्टयां…दशहरा-दीपावली में 6-6 दिन का हॉलिडे, गर्मी में रहेगा लंबा अवकाश, देखें पूरा लिस्ट
आरोपियों के नाम
1. अविनाश उम्र 25 साल निवासी ग्राम गोधना ज़िला जांजगीर-चांपा
2. बाल्मिकी उम्र 41 साल निवासी ग्राम कमरीद ज़िला जांजगीर-चांपा
3. शिव कुमार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कैथा ज़िला बिलाईगढ़-सारंगढ़