MUMBAI. बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री होने जा रही है। अब फैंस को वही पुराने अंदाज में एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। अपने धाकड़ अंदाज के लिए मशहूर अक्षय कुमार निर्देशक विष्णु मांचू की फिल्म कनप्पा में होंगे। उनकी इस फिल्म में एंट्री पहले ही कन्फर्म हो चुकी थी। अब उनके किरदार से भी पर्दा उठ चुका है। विष्णु मांचू ने कनप्पा फिल्म से अक्षय कुमार का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म का ट्रेलर जारी नहीं हुआ है।
दरअसल, मेकर्स ने महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था। जून में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और हाल ही विष्णु मांचू ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसे देख ये माना जा रहा है कि अक्षय एक बार फिर भगवान शिव के रोल में स्क्रीन पर लौटेंगे। एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में अपनी अदाकारी साबित कर चुके अक्षय पौराणिक किरदार में भी खूब जंचे हैं।
ये भी पढ़ें: CG POLICE में होगी बड़ी भर्ती… 341 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ,वित्त विभाग ने दी मंजूरी
हाल ही में अक्षय कुमार के बर्थडे पर प्रियदर्शन के साथ उनकी फिल्म ‘भूत बंगला’का एलान किया गया। यह हॉरर और कॉमेडी से भरपूर मूवी होगी। इसी फिल्म के जरिये 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी का जादू देखने को मिलेगा। इसी के साथ अक्षय की झोली में एक और फिल्म है, जिससे वह तेलुगू भाषी फिल्म में डेब्यू करेंगे।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा… सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की तरफ से कपिल सिब्बल ने की पैरवी, गैर जमानती वारंट को चुनौती
बता दें कि करियर के खराब दौर में अक्षय कुमार को प्रियदर्शन का सहारा मिला है। लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय की किस्मत 2025 में बदलने की उम्मीद है, जब उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला रिलीज होगी। बता दें कि निर्देशक प्रियदर्शन संग अक्की 14 साल बाद किसी फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों की आखिरी मूवी साल 2010 में आई खट्टा-मीठा थी।