NEW DELHI. शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले युवाओं को सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। आर्मी पब्लिक स्कूलों में भर्ती निकाली कई है। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, प्राइमरी टीचर, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स, क्लर्क और एकाउंटेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। ये ऑल इंडिया ऑनलाइन टेस्ट है, जिसमें आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स को भाग लेना होगा।
इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 नवंबर 2024 के दिन किया जाएगा। एग्जाम से कुछ दिन पहले यानी 12 नवंबर को एडमिट कार्ड रिलीज होंगे। ये एडमिट कार्ड भी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com पर जाना होगा, जिसमें आपको इन वैकेंसी का डिटेल भी पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ें: भूत बंगला के लीड रोल में दिखेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी Akshay Kumar, हाउसफुल 5 में भी करेंगे धमाल
जानकारी के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए मास्टर्स की डिग्री, टीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके यूजी और पीजी में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। दोनों ही पदों के लिए कैंडिडेट का बीएड पास होना जरूरी है। पीआरटी पदों के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इसके साथ ही दो साल का डीएलएड/बीएलएड किया होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट शिक्षकों की कमी को लेकर गंभीर, सरकार से पूछा जहां शिक्षक नहीं है या कम हैं वहां सरकार की क्या व्यवस्था
इस पदों के लिए कई चरण की परीक्षा होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा फिर इंटरव्यू और आखिर में टीचिंग स्किल्स और कंप्यूटर प्रोफिशियेंसी देखी जाएगी। एग्जाम पैटर्न वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए शुल्क 385 रुपए है। चयन होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑल ओवर इंडिया कहीं भी पोस्टिंग मिल सकती है।