RAIPUR. विमान में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर मिली है। दरअसल, टाटा कंपनी की विस्तारा के ग्राउंड होते ही 12 नवंबर से एयर इंडिया की रायपुर-दिल्ली-रायपुर की नई उड़ान शुरू होगी। इसके अलावा रायपुर-मुंबई-रायपुर की भी फ्लाइट शुरू की जाएगी। 172 सीट वाली यह फ्लाइट विशाखापट्नम भी जाएगी। वहीं, रायपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइटों में सीटों का संख्या बढ़ाई जा रही है।
बता दें कि एयर इंडिया एयरलाइंस की बिक्री के बाद से करीब एक साल से इस एयरलाइंस की सभी उड़ानें बंद हैं। रायपुर से खासतौर पर दिल्ली और मुंबई जाने के साथ ही एयर इंडिया की ही एकमात्र फ्लाइट थी, जो विशाखापट्नम भी जाती थी। 13 नवंबर 2023 को विशाखापट्नम उड़ान को बंद किया गया था। अभी रायपुर से एक भी फ्लाइट विशाखापट्नम नहीं जाती है।
ये भी पढ़ें: दिवाली में रिलीज होगी अजय देवगन की सिंघम अगेन, फिल्म में इस एक्टर की भी होगी धांसू एंट्री
जानकाी के अनुसार डीजीसीए को कई बार ज्ञापन सौंपकर जयपुर, पटना, राजकोट और विशाखापट्नम के लिए नई फ्लाइट शुरू करने की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की थी। इसके बाद ही माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने एयर इंडिया की उड़ानों को रायपुर से फिर से संचालित करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने वन भूमि में किए जा रहे कार्य पर लगाई रोक, मांगा जवाब भी, पढ़ें पूरी खबर
वहीं, रायपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइटों में सीटों का संख्या बढ़ाई जा रही है। अभी एटीआर विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भरता है, जिसमें 72 सीट होती है। लेकिन जल्द ही 172 सीट वाली विमान की उड़ान रायपुर से शुरू की जाएगी। हैदराबाद के लिए जाने वाली फ्लाइट हर दिन फुल रहती है। इस वजह से किराया भी 6000 से 10000 तक रहता है। सीटें बढ़ने के बाद किराया 5500 से 6500 रुपए तक होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: CG में छात्रावास अधीक्षक के इतने पदों के लिए 15 सितंबर को होगी परीक्षा, आवेदन ज्यादा इसलिए 2000 से ज्यादा सेंटर
कई हफ्ते पहले टिकट कराने पर यह किराया और भी कम हो जाएगा। रायपुर से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए हर दिन तीन-तीन फ्लाइट उड़ान भरती है। इस वजह से ऑफ सीजन में इन शहरों का किराया कम होता है। अब इसमें हैदराबाद का भी नाम जुड़ेगा। अभी हैदराबाद के लिए 2 फ्लाइट संचालित होती है। जल्द ही नए बड़े विमान के साथ हैदराबाद के लिए तीसरी फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इससे लोग सुबह-दोपहर और रात किसी भी समय हैदराबाद से आसानी से आना-जाना कर सकेंगे।