DANTEWADA. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो CRPF जवान शहीद हो गए हैं। इस हादसे के बाद कैंप में अफरातफरी का माहौल बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बारसूर में CRPF ट्रेनिंग कैंप पर आकाशीय बिजली गिरी थी। इसी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान CRPF 111 बटालियन के जवान हैं। दोनों जवानों की इस शहादत के बाद से कैंप में हड़कंप मच गया है।
आपके काम की खबर…10 साल पुराने आधार कार्ड को बदलवाना होगा आसान, फ्री में तुरंत ऐसे करें अपडेट
इसके पहले नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया था। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के कावडगांव की है। शहीद जवान थाना बीजापुर क्षेत्र के संतोषपुर गांव का निवासी था। दरअसल 85वीं वाहिनी बटालियन का बल कांवड़गांव कैंप से एरिया डॉमिनेशन पर निकला था। इसी दौरान अचानक तेज बारिश हुई और बिजली कड़की। इसमें 23 साल के कमलेश हेमला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
आपके काम की खबर…शराबी पिता ने 10 वर्षीय बेटे की गला दबाकर की हत्या, बेटी का भी धारदार हथियार रेता गला, खुद भी खाया जहर
कमलेश मेहला की हालत गंभीर होने पर साथी जवान उन्हें इलाज के लिए तुरंत बीजापुर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। जवान बस्तर बटालियन कावडगांव कैम्प में तैनात था। वह बीजापुर जिले के ही संतोषपुर गांव का रहने वाला था।जवान के शव को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा।