BHILAI. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से बदसलूकी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में अब भाजपा और कांग्रेस भी आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेसी दो युवक को एक जिम से जबरदस्ती उठाकर ले गए। इसके साथ ही उनके साथ मारपीट कर उन्हें भिलाई-3 पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर भाजपाई और हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद युवक की शिकायत पर भिलाई-चरोदा निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर समेत अन्य के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज कराया गया है।
वहीं, कांग्रेस के भिलाई दुर्ग के कार्यकर्ता आज भिलाई 3 थाने का घेराव करेंगे। जानकारी के अनुसार बजरंग पारा भिलाई तीन स्थित केजी फिटनेस जिम के भीतर सभापति कृष्णा चंद्राकर, अभिषेक वर्मा, नजरुल खान, पप्पू वर्मा समेत अन्य कांग्रेसियों ने प्रवेश किया। जिम के भीतर चक्कर लगाकर चंद मिनटों में सभी जिम के बाहर निकल गए। इस दौरान बंगाली होटल में गांधी नगर भिलाई 3 निवासी अमित लखवानी बजरंगी बैठा मिला। इसआरोप है कि कांग्रेसी अमित की पिटाई करते हुए उसे अपने वाहन में बिठाकर थाने छोड़कर भाग निकले। दरअसल कांग्रेसियों ने अमित को पकड़कर भिलाई-3 पुलिस के हवाले किया था।
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली, MP-UP जाना होगा थोड़ी मुश्किल, 2 दिन में 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी…रेलवे ने इसलिए लिया फैसला
कांग्रेसियों को आरोप था कि पूर्व सीएम से बदसलूकी वाले प्रकरण में अमित और पुष्पराज नाम के युवक शामिल थे। दोनों को कांग्रेसियों द्वारा उठाने की सूचना जैसे ही भाजपाइयों को लगी तो भारी संख्या में वे थाने पहुंच गए। उन्होंने वहा जमकर नारेबाजी की। साथ ही दोनों युवकों से मारपीट करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगे। पुलिस ने अमित लखवानी और पुष्पराज की शिकायत पर सभापति कृष्णा चंद्राकर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मृत कर्मचारी की पत्नी को मिला हाईकोर्ट से 14 साल बाद न्याय, जानें क्या कहा हाईकोर्ट ने
इसके बाद दोनों युवक की मारपीट सूचना पर भिलाई-3 थाने में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कांग्रेसियों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था। इस हंगामे की सूचना पर आसपास के थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। इस बीच घटना की सूचना पर तत्काल वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद ही पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया।
ये भी पढ़ें: कनाडा में नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या घटाएगी ट्रूडो सरकार, नए नियम से भारतीयों की बड़ी चिंता