NEW DELHI. बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी कर्मचारी बनने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) ने एमटीएस (MTS), जूनियर अकाउंट ऑफिसर, ड्राइवर, स्टोर कीपर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 16 अगस्त से आईडब्ल्यूएआई की आधिकारिक वेबसाइट iwai.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2024 है।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI), भारत सरकार के बंदरगाह पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन कार्यरत है। इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 11 पद, जूनियर अकाउंट ऑफिसर 5, असिस्टेंट हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर (AHS) 1, लाइसेंस इंजन ड्राइवर 1, ड्रेड्ज कंट्रोल ऑपरेटर 5, स्टोर कीपर 1, मास्टर सेकेंड क्लास 3, स्टाफ कार ड्राइवर 03, मास्टर थर्ड क्लास 1, टेक्निकल असिस्टेंट 04 और असिस्टेंट डायरेक्टर 2 पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गई हैं।
ये भी पढ़ें: आतंकियों का आतंक… पाकिस्तान में गाड़ियां रोककर पहचान पूछी फिर 23 लोगों को मार दी गोली, सभी की मौत

वाटरवेज की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक में संबंधित विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं आवेदकों की अधिकतम उम्र पदानुसार 25-35 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 21 सितंबर 2024 यानी आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख के आधार पर की जाएगी। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: शराबी युवकों ने बॉटल तोड़कर केबलकर्मी के गले पर किया हमला, युवक की मौत

इन पदों पर चयन के बाद उम्मीदवारों को पद के मुताबिक 19,900 से लेकर 1,77,500/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। एप्लिकेशन फॉर्म भरने के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी IWAI की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: GATE-2025 के लिए नई व्यवस्था, अब दूसरे देशों में परीक्षा केंद्र नहीं होंगे, India में विदेशी छात्रों को भी देना होगा Exam
































