KARACHI. आतंकी बंदूक के दम पर अपना आतंक फैला रहे हैं। इस बीच, पड़ोसी देश पाकिस्तान में बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में सोमवार को बंदूकधारियों ने कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका और 23 लोगों को जबरन वाहनों से उतारकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आतंकवादियों ने कई बसों, ट्रकों और वैनों को रोक लिया. इस दौरान कम से कम 23 लोग मार दिए गए, वहीं 5 घायल हैं
जानकारी के अनुसार पंजाब से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई और पंजाब से आए लोगों की पहचान कर उन्हें गोली मार दी गई। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सहायक आयुक्त नजीब काकर ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने मूसाखेल में राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और यात्रियों को उतार दिया। उन्होंने 10 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें: पुराना आधार कार्ड Free में होगा अपडेट, इस तारीख तक ही उठा सकेंगे लाभ, ये दस्तावेज भी जरूरी
इस घटना के बाद बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बयान जारी किया है। उन्होंने इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा। बलूचिस्तान की सरकार दोषियों को सजा देकर ही रहेगी।
ये भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू से एक और मौत, छत्तीसगढ़ में अब तक 7 की जा जुकी है जान, जानें एक्टिव मरीज
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुंचाया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकवाद की घटना की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने आतंकवादियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की।