NEW DELHI. आज के दौर में टेक्नोलॉजी जीवन शैली को आसान बनाता जा रहा है। इसके साथ ही जब से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) बाजार आया है तब से टेक्नोलॉजी में क्रांति आ गई है। इस बीच, अब चैटजीपीट में एक नया फीचर आ गया है। ओपनएआई (Open AI) ने चैटजीपीटी (ChatGPT) यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से अब यूजर्स आसानी से एआई इमेज बना सकेंगे। इतना ही नहीं यह सुविधा कंपनी ने बिलकुल फ्री दी है यानी अब यूजर्स फ्री में एआई इमेज बना पाएंगे।
दरअसल, ChatGPT ने एक नया अपडेट जारी कर दिया है। अब चैटैजीपीटी के फ्री वर्जन वाले यूजर्स Dall-E 3 की मदद से आसानी से एआई इमेज को बना पाएंगे। इस नए फीचर की जानकारी ओपनएआई ने अपने आधिकारीक एक्स अकाउंट के जरिए दी है। इसके अलावा ChatGPT के फ्री वर्जन वाले यूजर्स एक दिन में अब दो एआई इमेज आसानी से बना सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Breaking: छत्तीसगढ़ में कोचिंग सेंटर का होगा सुरक्षा ऑडिट, दिल्ली जैसी घटना से बचने सरकार अलर्ट
बता दें कि पहले एआई इमेज बनाने की सुविधा सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को मिलती थी, लेकिन अब सभी यूजर्स को यह सुविधा देना कंपनी की ओर से एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि फ्री वर्जन वाले लोगों के लिए लीमिट लगा दी गई है। वह फिलहाल एक दिन में केवल दो ही एआई इमेज बना सकेंगे। वहीं इसका इस्तेमाल सभी फ्री वर्जन वाले यूजर्स कर सकते हैं, लेकिन दिन में केवल 2 इमेज ही बनेगी।
ये भी पढ़ें: फिर सुर्खियों में Stree2…नए टीजर में भेड़िया की झलक, रोमांस करते दिखे श्रद्धा और वरुण
बता दें कि ChatGPT से एआई इमेज बनाना काफी आसान है। एआई इमेज बनाने के लिए सबसे पहले आप चैटजीपीची के वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाएं। इसके बाद चैटबॉक्स में जानान है, जहां पर आपको इमेज बनाने के लिए इनपुट देना होगा यानी कि आपको कैसी तस्वीर बनावानी है। इसके बाद आपको मात्र 30 सेकेंड के अंदर शानदार एआई इमेज मिल जाएगी। यह नया फीचर लोगों के बेहद काम आने वाला है।