RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में शिक्षा विभाग अितथि शिक्षकों की भर्ती पर फोकस कर रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता (गेस्ट फैकल्टी) की भर्ती करने जा रहा है। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के 194 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
इन पदों के लिए आज यानी 22 जुलाई की शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक विवि के अध्ययनशालाओं को प्राप्त आवेदन और साक्षात्कार की तारीख 24 जुलाई को विवि के नोटिस बोर्ड और विवि की अधिकृत वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। पर्यावरण विज्ञान, अध्यापक शिक्षक संस्थान, अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन, महिला अध्ययन केंद्र, फार्मेसी, कामर्स, फॉरेसिंक साइंस, ग्रंथपाल समेत अन्य पद हैं। आवेदन रजिस्टर्ड डाक, कूरियर के माध्यम से अथवा खुद जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
रविवि में मानवविज्ञान, रसायन, भूगोल, समाजशास्त्र व समाजकार्य, इतिहास, कंप्यूटर साइंस, भाषा विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, फ्रेंच, सिंधी, अर्थशास्त्र, भौतिकी, गणित, प्रबंधन, विधि, सांख्यिकी, भू-विज्ञान, जैविकी अध्ययनशाला, बायोसाइंस, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान, मूल विज्ञान केंद्र में भाैतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, कंप्यूटर साइंस विषय के पद हैं।
इतनी मिलेगी सैलरी
जानकारी के मुताबिक 40-45 मिनट के एक व्याख्यान के लिए अतिथि व्याख्याता को 400 रुपए और अतिथि शिक्षण सहायक के लिए 300 रुपए है। जबकि एक घंटे के एक व्याख्यान के लिए अतिथि व्याख्याता 500 और शिक्षण सहायक 350 रुपए है।