रायपुर। सियासी बयानबाजी के बीच आज सुबह 10 बजे टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) अंबिकापुर से सीधे नई दिल्ली के लिए उड़ गए हैं। वे दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। नई दिल्ली में टीएस की मुलाकात आज सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) से होने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मुलाकात की थी। सूत्र बताते हैं कि मुलाकात में सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) ने भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ में चल रहे विवाद को खत्म करने बात की थी। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर अब सोनिया गांधी खुद ही नेताओं से बात करना चाहती हैं। दरअसल, सोनिया गांधी ने साफ शब्दों में कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर अब राहुल और प्रियंका से बात न कर सीधे उनसे (सोनिया गांधी) से ही बात की जाएं।
इससे पहले कल टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने कहा था कि अभी भी फैसला हाईकमान के पास हैं और आने वाले दिनों में जज फैसला लेंगी तो सभी की जानकारी में आ जाएगा। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे । हालांकि रविवार को अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज में हुए बच्चों के मौत मामले में सिंहदेव को नई दिल्ली से सीधे अंबिकापुर आना पड़ा था।