तीरंदाज डेस्क। अभी कोरोना से निजात मिली भी नहीं है कि एक और नई बीमारी ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इंफ्लूएंजा और कोरोना संक्रमण से एक नई तरह की बीमारी फ्लोरोना (FLORONA) पैदा हो गई है। इजराइल में पहली बार कोरोना वायरस और इन्फ्लुएंजा से तैयार फ्लोरोना वेरिएंट के मामले का पता चला है।
इजराइल में फ्लोरोना वेरिएंट से एक महिला संक्रमित हुई है। इसका अस्पताल में इलाज जारी है। अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित महिला ने वैक्सीन की कोई डोज नहीं लगवाई थी।
महिला में कोरोना और फ्लू का संक्रमण
महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ फ्लू का संक्रमण भी पाया गया है, जिसका नाम ‘फ्लोरोना’ रखा गया है। इजराइल में बेलिंसन महिला विभाग ने बताया कि महिला की उम्र 30 साल है और उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल दोनों की हालत ठीक है और महिला ने गर्भावस्था के 38वें हफ्ते में बच्चे को जन्म दिया है।
फ्लोरोना से पीड़ित पहली महिला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुनिया का पहला मामला है, जिसमें मरीज कोरोना वायरस और फ्लू दोनों के एक साथ संक्रमित पाई गई है। बिलिंसन डिपार्टमेंट ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी के निदेशक प्रो अर्नोनविज्निट्जर ने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण समय है, क्योंकि हृदय रोग के रोगियों में फ्लू और कोरोना के संक्रमण एक साथ पाए जा रहे हैं।
इजराइल में दी जा रही वैक्सीन की चौथी खुराक
इस बीच इजराइल में सभी नागरिकों को वैक्सीन की चौथी खुराक को मंजूरी दे दी है, जो कोविड-19 की चपेट में सबसे ज्यादा हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण को रोकने के लिए इजराइल लगातार वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा रही है।
(TNS)