RAIPUR. छत्तीसगढ में एडमिशन शुरू हो गए हैं। इसी के साथ ही कॉलेजों में भी एडमिशन किए जा रहे हैं। दरअसल, यूजी फर्स्ट ईयर में इस बार एडमिशन के दिन घटा दिए गए हैं। इस सत्र से 31 जुलाई तक ही एडमिशन ले सकेंगे। इससे पहले 14 अगस्त तक प्रवेश की व्यवस्था थी। यानी 14 दिनों की कटौती की गई है।
छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ है जब प्रवेश के लिए दिन कम किए गए हैं। कुछ दिन पहले उच्च शिक्षा विभाग से शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया था। इसमें कुलपति की अनुमति से प्रवेश की आखिरी तारीख 14 अगस्त थी। लेकिन अब कुलपति के अनुमति से भी 31 जुलाई तक ही प्रवेश होंगे।
उच्च शिक्षा विभाग विभाग की ओर से एकेडमिक कैलेंडर को संशोधित किया गया है। यूजी फर्स्ट ईयर में इसके अनुसार ही प्रवेश दिए जाएंगे। प्रदेश के 649 कॉलेजों में फर्स्ट ईयर की 1.80 लाख से अधिक सीटें हैं। इस बार राज्य के अलग-अलग शासकीय कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी, पीजीडीसीए समेत अन्य की दो हजार से अधिक सीटें बढ़ी है।
जानकारी के मुताबिक बीए, बीएससी, होमसाइंस, बीकॉम, बीसीए व बीबीए फर्स्ट ईयर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू हो रही है। इसके अनुसार यूजी की पढ़ाई सेमेस्टर प्रणाली के तहत होगी। इसे ध्यान में रखते हुए प्रवेश की तारीख में कटौती की गई है। हालांकि, एक तथ्य यह भी है कि प्रदेश के विवि व कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई पहले से ही सेमेस्टर प्रणाली हो रही है। वहां एडमिशन 14 अगस्त या इसके बाद भी होते रहे हैं।
इसी तरह बीएड व अन्य कोर्स जो सेमेस्टर आधारित है, वहां भी सितंबर-अक्टूबर तक प्रवेश होते रहे हैं। ऐसे में फर्स्ट ईयर के प्रवेश में 14 दिन की कटौती क्यों की गई? यह सवाल भी उठ रहे हैं। यूजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए इस बार विश्वविद्यालय स्तर पर दो लिस्ट जारी होगी। पहली लिस्ट 27 से 29 जून के बीच जारी की जाएगी। इसके अनुसार प्रवेश के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा।
इसके बाद फिर 7 से 9 जुलाई के बीच दूसरी लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार फिर प्रवेश के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। दो लिस्ट के बाद सीटें खाली रहने की स्थिति में 15 जुलाई से कॉलेज अपने स्तर पर प्रवेश देंगे। इसके अनुसार 25 जुलाई तक एडमिशन होंगे। फिर कुलपति की अनुमति से 26 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रवेश होंगे। इस तरह से कुलपति की अनुमति से प्रवेश में 8 दिन की कटौती हुई है, पहले 14 दिए जाते थे।