INDORE. 26 जून को चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:32 बजे से 14:14 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 26 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – मेष राशि के जातकों का भाई बहनों के प्रति प्रेम बढ़ेगा तथा पुराने मतभेद समाप्त होंगे। माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक होने से मन में प्रसन्नता बढ़ेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातक प्रॉपर्टी को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं तथा शारीरिक कष्ट से दुखी हो सकते हैं। अपने निजी मामलों में दूसरों के दखलअंदाजी न करने दें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को महिला साथी से दोस्ती रखनी चाहिए जिससे आपका भाग्य उदय होगा एवं नौकरी संबंधी लाभ मिलने के योग रहेंगे और शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी। ओम गुरवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 7
कर्क – कर्क राशि के जातक किसी बात को लेकर चिंतित हो सकते हैं एवं भावना में बेहतर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं जिससे आपको बड़े नुकसान होने के योग हैं सावधान रहें। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 6
सिंह – सिंह राशि के जातक आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ आगे बढ़ेंगे किसी बड़ी कंपनी से जुड़ने का प्रयास सफल होगा एवं लंबी दूरी की यात्राएं भी लाभकारी रहेंगे। ओम राहवे नमः का जाप करें। शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए तथा उचित उपचार लेना चाहिए। अवसरों को पहचाने और आगे बढ़े अच्छे रिजल्ट मिलने वाले हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 9
तुला – तुला राशि के जातकों को गलत व्यक्तियों का सॉन्ग नहीं करना चाहिए तथा महिलाओं को अकेले बाहर नहीं जाना चाहिए उचित होगा। किसी व्यक्ति से कर्ज लेना नुकसान कर सकता है सावधान रहें। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए एवं अपनों से बड़ों का आदर करना चाहिए उचित होगा। आर्थिक मामलों में लाभ मिलने के योग हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
धनु – धनु राशि के जातक आज प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं तथा जीत के लिए कठिन मेहनत कर सकते हैं। भारत तथा खेल में लाभ मिलने के योग हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
मकर – मकर राशि के जातकों को आपसी मतभेद को दूर करने का प्रयास करना चाहिए एवं सगे संबंधियों से अच्छा तालमेल बनाना चाहिए उचित होगा। प्रॉपर्टी के मामलों में लाभ मिलने के योग हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का आज बंद की स्थिति बन सकती हैं एवं किसी बड़े निर्णय में सही एवं गलत में उलझ सकते हैं इसलिए माता-पिता की सेवा कर उनसे राय मशवरा करें लाभ होगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें। शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों की बातचीत में नम्रता होगी इसके कारण सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी एवं बड़े कम मिलेंगे तथा पुराने पैसों की आवक भी बढ़ेगी। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 8
नोट : किसी भी प्रकार के संशय या ज्योतिष संबंधी समस्या के समाधान के लिए आप पं. गिरीश व्यास जी ने मोबाइल नंबर +91 99267 00361 पर संपर्क कर सकते हैं.