RAIPUR. छत्तीसगढ़ में काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम एडवांस्ड के नतीजे आने के बाद अब देश के सभी टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके तहत इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) नया रायपुर के लिए भी आवेदन मंगाए जा रहे हैं। 12 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं।
इसमें प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट 15 जुलाई को जारी होगी। अगस्त में सेशन शुरू होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य तकनीकी संस्थान में बीटेक, बीई में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के माध्यम काउंसिलिंग होगी। इसमें प्रदेश का ट्रिपलआईटी भी शामिल हैं। यहां यूजी की कुल 270 सीटें हैं। इनमें से 35 फीसदी सीटें ऑल इंडिया कोटा के लिए है।
इसके मुताबिक इन सीटों पर काउंसिलिंग जोसा के नियमों के अनुसार होगी। स्टेट कोटा की सीटों में प्रवेश ट्रिपलआईटी-एनआर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से होगा। स्टेट कोटा की रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपए हैं। प्रदेश के ट्रिपलआईटी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई), डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (डीएसएआई) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) जैसे 3 ब्रांच है। हर ब्रांच में 90 सीटें हैं। यानी ट्रिपलआईटी में यूजी की कुल 270 सीटें हैं।
इन सीटों में 95 (35%) सीटें अॉल इंडिया कोटा की है। 135 (50%) सीटें स्टेट कोटा और 40 (15%) एनटीपीसी कोटा के आरक्षित है। छत्तीसगढ़ राज्य से 10वीं और 12वीं पास करने वाले छात्र स्टेट कोटा के लिए पात्र हैं। इनमें 30 फीसदी सीटें गर्ल्स के लिए, 5 फीसदी एक्स सर्विसमैन के बच्चे, 3 फीसदी स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चे या पोते-पोतियां और 5 फीसदी पीडब्ल्यूबीडी छात्रों के लिए आरक्षित है।
पहले राउंड में सीट आ्रबंटन
ब्रांच ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक
सीएसई 15309 17058
डीएसएआई 17305 20183
ईसीई 24980 28068