RAIPUR. छत्तीसगढ़ में नए सत्र के लिए सभी शहरों में एडमिशन शुरू हो रहे हैं। इसी क्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) भिलाई में एडवांस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल सिस्टम, डेटा मेक्ट्रोनिक्स, रोबोटिक्स और डेटा साइंस व एनालिटिकल नामक ऑनलाइन ई-मास्टर्स कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।
इनके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन तीनों कोर्स की कुल 200-200 सीटें है। जानकारी के अनुसार आईआईटी भिलाई में यह कार्यक्रम दो शैक्षणिक वर्षों के लिए है। इसमें चार सेमेस्टर होंगे। छात्रों को ज्यादा से ज्यादा तीन शैक्षणिक वर्ष यानी छह सेमेस्टर के अंदर कार्यक्रम पूरा करना होगा।
यह ऑनलाइन ई-मास्टर कार्यक्रम मुख्य रूप से कामकाजी पेशेवरों के लिए हैं, जो जॉब करते हैं। ई-मास्टर्स कोर्स में कैंपस मॉड्यूल को भी शामिल हैं। ताकि छात्रों को आईआईटी के वातावरण का अनुभव मिल सके। कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी आईआईटी की वेबसाइट iitbhilai.ac.in पर देख सकते हैं।
इसके लिए दो साल के कार्य अनुभव के साथ कामकाजी पेशेवर होना जरूरी है। इसी तरह बीटेक, बीई, एमटेक, एमएससी, एमसीए या एमएस की डिग्री होनी चाहिए। डिग्री में न्यूनतम सीजीपीए या सीपीआई 55 प्रतिशत होना जरूरी है। एससी, एसटी या विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) कैटेगरी के आवेदक न्यूनतम 50 प्रतिशत सीजीपीए या सीपीआई के साथ आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में सीट की उपलब्धता के अनुसार पात्र आवेदकों का चयन होगा।
दूसरी ओर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई है। इसके जरिए स्टूडेंट्स अपने अंको का आंकलन कर सकते हैं। फाइनल आंसर-की और रिजल्ट 9 जून को जारी होगा। पिछले दिनांे जेईई एडवांस्ड की रिस्पोंस शीट जारी की गई।
गौरतलब है कि जेईई एडवांस्ड 26 मई को आयोजित हुई थी। इसके रिजल्ट के आधार पर देश के आईआईटी में एडमिशन होगा। इस साल जेईई एडवांस्ड में 1.90 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ के भिलाई आईआईटी समेत देश में कुल 23 आईआईटी हैं। इनमें यूजी की 17385 सीटें हैं।